Saturday, February 11, 2012

विपक्षी पार्टियों को विकास कार्य हजम नहीं हो रहे: गोबिंद कांडा

सिरसा,(थ्री स्टार): हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने प्रैस को जारी विज्ञाप्ति में आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टियों को सिरसा में चल रहें विकास कार्य हजम नही हो रहे, इसलिए वें हमेशा इस क्षेत्र में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के कार्य में रोड़े अटकाने के प्रयास करते रहते हैं। कांडा ने अपनी विज्ञाप्ति में कहा कि राज्य सरकार पर क्षेत्रवाद का और विकास कार्यों में सिरसा जिले से भेदभाव बरतने के आरोप लगाने वाले स्वयं ही सिरसा नगर परिषद में प्रधान और इन्हीं के दल के पार्षदों की गुटबंदी और कमिशन के मामले पर खींचा तान के चलते शहर की 61 गलियों के निर्माण में बाधा पैदा कर रहे हैं। कांडा ने कहा कि इन 61 गलियों, शाह सतनाम चौक से मिल्क प्लांट तक 40 लाख रूपये की लागत से स्ट्रीट लाईटें लगवाने और दिल्ली पुल से हुडा चौक से विशाल मैगा मार्ट तक 64 लाख की लागत से आधुनिक लाईट पोल लगवाने के लिए गोपाल कांडा के प्रयासों से सरकार ने पिछले माह ही नगर परिषद को साढ़े 5 करोड़ रूपये की राशि मंजूर की थी। इस राशि को विकास कार्यों पर खर्च करने की बजाय नगर परिषद में सत्ताधारी दल के प्रधान व पार्षद अपने निजी हितों के लिए प्रयोग करना चाहते हैं। गोबिंद ने कहा कि गोपाल कांडा के विधायक बनने के बाद सिरसा नगर परिषद को पिछले अढ़ाई वर्षों में 26 करोड़ 47 लाख 38 हजार रूपये जारी किये गए है, जिनमें से 9 करोड़ 38 लाख 50 हजार रूपये शहर के विकास पर खर्च हो चुके हैं। 17 करोड़ 8 लाख 88 हजार रूपये इसी गुटबंदी के कारण आधारभूत सुविधाओं पर खर्च नहीं किये जा रहे। कांडा ने कहा कि इससे पहले सन् 2000 से 2005 तक नगर परिषद को राज्य सरकार की ओर से केवल मात्र 7 करोड़ 52 लाख 53 हजार 3 सौ 40 रूपये अलॉट किये गए थे। कांडा ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं से विकास कार्यों के प्रति सकरात्मक रूख अपनाने की अपील की।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP