संघ ने शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
सिरसा,(थ्री स्टार): हरियाणा राज्य हिन्दी अध्यापक संघ की सिरसा इकाई द्वारा
जिला प्रधान सत्यनारायण ढुकड़ा के नेतृत्व में गत दिवस ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के शहरी अध्यक्ष भूपेश मेहता के माध्यम से शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम संघ की वर्षों से लम्बित मांगों के लिए ज्ञापन सौंपा गया। यह जानकारी देते हुए संघ के पूर्व महासचिव सत्यप्रकाश भारद्वाज ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई थी कि माध्यमिक विद्यालयों में पहला पद पुन: हिन्दी अध्यापक का ही सृजित किया जाए व उन पंजाबी बाहुल्य क्षेत्रों में जहां बच्चे संस्कृत नहीं पढ़ते वहां पर दूसरा पद भी हिन्दी अध्यापक का ही स्वीकृत किया जाए, भाषा अध्यापकों की मूल शैक्षणिक योग्यता अर्थात प्रभाकर अथवा ओ.टी. तथा हिन्दी ऑनर्ज को स्नातक के समकक्ष मानते हुए उन्हें मुख्याध्यापक के पद पर पदोन्नत किया जाए, हिन्दी अध्यापकों को वरिष्ठता के आधार पर स्कूल का इंचार्ज व डी.डी.ओ. बनाया जाए तथा अध्यापकों से शैक्षणिक कार्यों के अतिरिक्त अन्य कार्य न लिए जाएं, स्कूल कैडर में प्रवक्ता हेतु पदोन्नति के लिए उसी विषय से सम्बन्धित अध्यापक को ही पात्र माना जाए, भाषाई अध्यापकों को स्टेट कैडर का दर्जा दिया जाए तथा वरिष्ठता सूची राज्य स्तर पर बनाई जाए, प्रवक्ता पद की पदोन्नति के लिए सी. एण्ड वी. अध्यापकों का कोटा प्रतिशत रखा जाए। अंतर जिला स्थानान्तरण नीति के अन्तर्गत स्थानान्तरण किया जाए, 31 मार्च 2012 तक मिडल व उच्च विद्यालयों में कार्यरत हिन्दी अध्यापकों को निर्धारित कोटे के अनुसार मुख्याध्यापक के पदों पर पदोन्नति दी जाए, 31 दिसम्बर 1998 तक मांगे गए मुख्याध्यापक के केसों पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए रिक्त स्थानों पर पदोन्नति की जाए तथा प्रवक्ता पद के लिए पदोन्नति का कोटा 33 प्रतिशत की बजाय पुन: 50 प्रतिशत किया जाए। इस अवसर पर संघ के पूर्व प्रधान मदन वर्मा, पूर्व महासचिव सत्यप्रकाश भारद्वाज, जयप्रकाश, संदीप सैनी, सोमनाथ शर्मा मलिकपुरा, सुरेश कम्बोज नागोकी, राजेन्द्र गुप्ता, सुभाष कम्बोज गुडिया खेड़ा, सोमनाथ अरनियांवाली, बलदेव वर्मा सुल्तानपुरिया सहित अनेक हिन्दी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment