Monday, November 8, 2010

एशियन गेम्स में खेलेगी डेरा सच्चा सौदा के कॉलेज़ की छात्रा

सिरसा,(थ्री स्टार): सिरसा के शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की खिलाडी गुरमे इन्सां का चयन एशियन गेम्स में भाग लेने वाली भारतीय महिला हेंडबाल टीम में हुआ है। चीन के ग्वांगजू शहर में 12 नवम्बर से आरम्भ होने वाले 16 वें एशियन गेम्स में भाग लेने वाली भारतीय हेंड बाल टीम के खिलाडियों के नामों की बीते दिवस घोषणा हुई। शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की छात्रा के चयन का समाचार पाते ही शिक्षण संस्थान में खुशी की लहर दौड़ गई। टीम के साथ गुरमेल 9 नवम्बर को दिल्ली से चीन के लिए रवाना होगी। गुरमेल ने भारतीय टीम में चयन होने का श्रेय डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया है। उसने बताया कि पूज्य गुरु जी की प्रेरणा और आशीर्वाद और उनके बताये मार्ग पर चलने से ही ये संभव हुआ है। किसान की बेटी है गुरमेल 1 जनवरी 1992 को जीन्द के दनौरी गाँव में जन्मी गुरमेल के पिता रामनिवास इन्सां किसान है जबकि मान अंग्रेजो देवी हाउस वाइफ हैं। कुल चार भाई 3 बहने हैं. गुरमेल के पिता ने बचपन से ही अपनी लड़कियों को लड़कों की तरह पढ़ाया और उन्हें आगे बढऩे के लिए हर तरह की सुविधा मुहैया करवाई। वह इस समय शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज में बी अंतिम वर्ष की छात्रा है। उसने इस संस्थान में कक्षा 6 में दाखिला लिया था. गुरमेल की छोटी बहन सोनिया इन्सां भी हेंड बाल की खिलाडी है. ये दोनों बहने प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर अनेक मेडल जीत चुकी है।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP