राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा धरना प्रदर्शन 10 को
सिरसा,(थ्री स्टार): आज इस देश के तथाकथित सैकुलर नेता अपने चुनावी फायदे के लिए मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति के कारण तथा अपने द्वारा किए हुए घपले एवं घोटालों से देश का ध्यान हटाने के लिए हिन्दू आतंकवाद व भगवा आतंकवाद जैसे शब्दों से इस देश की आत्मा को गाली दे रहे हैं। यह शब्द राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सिरसा इकाई के नगर प्रचार प्रमुख राजेश लम्बोरिया ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहे। उन्होंने कहा कि ये तथाकथित सैकुलर नेता सब सच्चाई जानते हुए भी राष्ट्रीय स्वयं सेवक जैसे देशभक्त संगठन पर बिना किसी सबूत के आतंकवाद में शामिल होने के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इसी का विरोध करने के लिए संघ द्वारा आगामी 10 नवम्बर को पूरे देशभर में सभी 663 जिला मुख्यालयों पर धरने का आयोजन किया जा रहा है। इसी सम्बन्ध में 10 नवम्बर बुधवार को स्थानीय लाल बत्ती चौक स्थित सालासर धाम मन्दिर के नजदीक संघ के जिला कार्यकर्ता ्रप्रात: 10 बजे एक विशाल धरना करेंगे। इस सम्बन्ध में राजेश लम्बोरिया ने सभी देशभक्त नागरिकों से धरना प्रदर्शन में अधिक-से-अधिक संख्या में पहुंचकर अपने राष्ट्रीय दायित्व का निर्वाह करने का आह्वान किया है।

0 comments:
Post a Comment