Monday, November 8, 2010

सेवा भारती सिरसा द्वारा भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 14 को

सिरसा,(थ्री स्टार): सेवा भारती सिरसा की एक बैठक आज अध्यक्ष खजान चन्द गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों ने सर्वसम्मति से आगामी 14 नवम्बर रविवार को प्रात: 9 बजे गली नं० 8, फे्रन्डस कालोनी नजदीक प्रीतम पैलेस हिसार रोड पर अराधना गोयल सेवा भारती केन्द्र के समारोह कार्यक्रम में भूमि पूजन का आयोजन करने का निर्णय लिया जिसमें सेवा भारती द्वारा नगर की भिन्न-भिन्न बस्तियों में चल रहे केन्द्रों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला सचिव बिहारी लाल बांसल ने बताया कि भवन निर्माण उपरान्त वहां महिला सिलाई, रूप सज्जा, कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र, बाल संस्कार केन्द्र, कोचिंग सैंटर एवं औषधालय इत्यादि चलाए जाएंगे। इस केन्द्र का निर्माण समाज द्वारा धनराशि एकत्र करके किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के गृह राज्य, खेल व उद्योग मंत्री माननीय गोपाल काण्डा होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय मंत्री रमेश चन्द गोयल अधिवक्ता करेंगे तथा पटियाला नर्सिंग होम के संचालक एवं अध्यक्ष पी.पी.ए., डा. के.के. गोयल बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित होंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता चण्डीगढ़ से विशेष रूप से आ रहे पूर्व अखिल भारतीय सेवा प्रमुख माननीय प्रेम चन्द गोयल होंगे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP