Tuesday, November 9, 2010

शातिर वाहन चोर काबू, तीन कारें बरामद

सिरसा,(थ्री स्टार): जिला की एंटी थेफ्ट सैल पुलिस ने कार चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर चोरीशुदा तीन कारें बरामद कर ली है। आरोपी शातिर चोर गिरोह से संबंध रखता है जो चोरीशुदा कार दिल्ली क्षेत्र से खरीद लाते है। उसके बाद उक्त वाहन पर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के इंजन, चैसी नंबर व नंबर प्लेट लगाकर उसे बाजार में बेच देता था। गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान के लिए आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी थैफ्ट सैल का प्रभारी उपनिरीक्षक औमप्रकाश अपने स्टाफ के अन्य पुलिस कर्मियों के साथ डबवाली रोड़ पर महाराजा पैलेस के निकट आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहा था। इसी दौरान एक बिना नंबर की अल्टो कार को शक के आधार पर रोककर कागजात जांचे तो कार में सवार युवक दर्शन ङ्क्षसह पुत्र बलवंत ङ्क्षसह निवासी गोबिंद नगर सिरसा पुलिस पुछताछ में घबरा गया और संतोष जनक जबाव नही दे सका। पुलिस ने गहनता से पुछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उक्त कार चोरीशुदा है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध थाना शहर सिरसा में भादंसं की धारा 411,379,420 के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस पुछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकारा की उसने फर्जी नबंर लगाकर इसी तरह दो गाडिय़ों को तैयार करके पंजाब के जीरा व मुक्तसर क्षेत्र में बेची है। जोकि आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद भी कर ली है। पुलिस ने आरोपी से पुछताछ के लिए उसे अदालत में पेश कर उसका तीन दिन का रिमांड लिया ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जा सके। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी से पुछताछ के दौरान वाहन चोरी की अन्य वारदातों के सुलझने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP