दो उदघोषित अपराधी दबोचे
सिरसा,(थ्री स्टार):जिला की सदर सिरसा पुलिस ने एक उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। उदघोषित अपराधी बल्लू पुत्र वीरूराम निवासी शोरगर मौहल्ला रानियां गेट सिरसा के विरूद्ध 19 सितम्बर 2005 को 323,354,506 के तहत शहर थाना में अभियोग दर्ज हुआ था। आरोपी को इस मामले में सिरसा अदालत द्वारा 3 फरवरी 2010 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया। आरोपी के विरूद्ध अदालती आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में थाना सदर सिरसा पुलिस ने भादंसं की धारा 174ए के तहत एक और अभियोग दर्ज किया है। वहीं एक अन्य घटना में जिला की सदर डबवाली पुलिस ने एक उदघोषित अपराधी संदीप पुत्र रत्न लाल निवासी वार्ड न. 16 मंडी डबवाली को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरूद्ध थाना डबवाली में 15 सितम्बर 2007 को भादंसं की धारा 498ए, 406, 504,504, 323 के तहत अभियोग दर्ज हुआ था। डबवाली अदालत द्वारा 18 मार्च 2010 को आरोपी को इस मामले में उदघोषित करार दिया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना सदर डबवाली में अदालती आदेशों की अवहेलना करने मामले में भादंसं की धारा 174 ए के तहत एक और अभियोग भी दर्ज किया गया है।

0 comments:
Post a Comment