Wednesday, November 10, 2010

यूथ कांग्रेस कार्ड वितरण समारोह आयोजित

सिरसा,(थ्री स्टार): वार्ड नं० 25 स्थित गांधी कालोनी में युवा कांग्रेस के सिरसा विधानसभा अध्यक्ष दीपक केडिया की अगुवाई में वार्ड के अन्तर्गत यूथ कांग्रेस कार्ड वितरण समारोह का आयोजन यूथ कांग्रेस प्रधान मनीष रोहिल्ला की अध्यक्षता में आयोजित करवाया गया। कार्यक्रम में दीपक केडिया के साथ सिरसा विधानसभा महासचिव डॉ. आजाद केलनिया भी थे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव नवीन केडिया भी युवा कार्यकर्ताओं को अपना आशीर्वाद देने पहुंचे। केडिया का वार्ड पहुंचने पर युवाओं द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। दीपक केडिया ने युवाओं से अपने साथ अधिक-से-अधिक युवाओं को यूथ कांग्रेस से जोडऩे तथा युवाओं को राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाने की अपील की। नवीन केडिया ने भी युवाओं को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि युवा कार्यकर्ता अपनी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उनसे निजी तौर पर सम्पर्क कर सकते हैं तथा वह उनकी समस्या का तुरन्त समाधान करेंगे। इस अवसर पर यूथ कांगे्रसी कमल रंधावा, वार्ड प्रधान कुलविन्द्र, हनुमान गुज्जर, अमित मेहता, आकाश, रोहित जिन्दल, प्रिंस, संदीप अरोड़ा, कृष्ण मेहता एवं मनीष सर्राफ उपस्थित थे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP