निधन पर जताया गहरा शोक
सिरसा,(थ्री स्टार): जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सतीश कुमार मेहरा व उनके कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रोहतक के जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी राजेन्द्र कुमार पांचाल व सूचना केन्द्र सहायक प्रमोद कुमार की असामयिक मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि राजेन्द्र कुमार विभाग के होनहार अधिकारी थे। राजेन्द्र कुमार में कर्तव्यपरायणता की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी। सिरसा कार्यालय में भी लगभग डेढ़ वर्ष सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के पद पर रहे। इतने कम समय में सिरसा में उन्होंने पत्रकारों और विभागीय कर्मचारियों के साथ अच्छा तालमेल रखकर कार्य किया। राजेंद्र कुमार सिरसा से ही जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के रुप में चयनित होकर रोहतक में इसी पद पर गए थे। विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों कार्यालय में दो मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना की कि श्री पंचाल के परिवार को भगवान दुख की इस घड़ी में इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। विभाग में राजेंद्र पंचाल की कमी को कभी पूरा नहीं किया सकता। इस मौके पर अधीक्षक गुरदीप सिंह, सहायक सूचना केंद्र सहायक श्रीमती रमेश कुमारी, हरीश कुमार, अजीत, जिले सिंह, कर्मवीर, श्याम सिंह, टहलदास, दर्शन सिंह, दर्शा सिंह सहित विभाग के अन्य कर्मचारियों ने शोक प्रकट किया।

0 comments:
Post a Comment