Tuesday, November 9, 2010

जूनियर स्टेट जूडो चैम्पियनशिप में महाराजा अग्रसैन विद्यालय की भव्य उपलब्धि

सिरसा,(थ्री स्टार): विगत 7 एवं 8 नवम्बर को स्थानीय चौ० दलबीर सिंह स्टेडिय में आयोजित जूनियर स्टेट जूडो चैम्पियनशिप में महाराजा अग्रसैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की जूडो खिलाडिय़ों ने भाग लिया जिसमें करनी ने स्वर्ण पदक, शैलजा, हरजिन्द्र, गीता एवं नीतू ने रजत पदक तथा मंजू रेखा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त दीपिका एवं कौशल्या की भी शानदार प्रतिभागिता रही। खिलाडिय़ों की इस सफलता पर विद्यालय की प्रबंधन समिति के प्रधान एडवोकेट भागीरथ गुप्ता, सचिव देवप्रकाश बांसल, कोषाध्यक्ष भीम सर्राफ, विद्यालय की कार्यकारिणी प्राचार्या शिवा गुप्ता उपप्राचार्या शम्मी छाबड़ा ने जूडो कोच सीमा छुक्कर, विनीत कुकरेजा टीम प्रबन्धक सविता वशिष्ठ एवं विजेता खिलाडिय़ों को हार्दिक बधाई दी है।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP