Wednesday, November 10, 2010

सैन समाज की चुनावी बैठक संपन्न

सिरसा,(थ्री स्टार): गत दिवस सैन समाज द्वारा स्थानीय रानियां रोड स्थित सैन मन्दिर में चुनावी बैठक सरदार सतपाल सिंह की अध्यक्षता में बुलाई गई जिसमें सर्वसम्मति से विजय सैन को जिला शहरी प्रधान तथा मनधीर सैन को जिला ग्रामीण प्रधान मनोनीत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों द्वारा नवनियुक्त शहरी प्रधान तथा ग्रामीण प्रधान को जिला सैन समाज के अन्य पदों हेतु अधिकारी सौंपा गया। जिला शहरी प्रधान विजय सैन तथा ग्रामीण प्रधान मनधीर सैन ने अपनी नियुक्ति पर समस्त जिला सैन समाज का आभार व्यक्त करते हुए अपने पद को पूर्ण गरिमा को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रधान हरिकिशन कुतीनिया, ब्लॉक प्रधान श्रवण चौहान, कालांवाली के प्रधान मांगेलाल, महावीर सैन, सतीश, रानियां के प्रधान राजकुमार, डबवाली के प्रधान रमेश कुमार, रोहताश जसाईवाल, प्रहलाद राय, महेन्द्र सैन, सत्यनारायण बशीर, टेकचन्द चौहान, कीर्ति कुमार, परीक्षित टोकसिया, दलीप सिंह राणा, दलीप सिंह भाटी, संदीप टोकसिया, पुष्पा गहलोत, सुरेन्द्र झारोदिया, सत्यनारायण बशीर, सतवीर हरियाणवी, सुरेन्द्र राकसिया, बलवान सिंह, गौरी शंकर, बिट्टू, डॉ. राकेश, कमल किशोर, कीर्ति कुमार, सुमन भाटी तथा सुधीर भाटी सहित सैन समाज के अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP