नेत्र जांच कैम्प 14 को
सिरसा,(थ्री स्टार): समाज के निर्धन वर्ग की सेवा के लिए सिरसा की प्रमुख समाजसेवी संस्था श्री हनुमंत फाउंडेशन आगामी 14 नवम्बर 2010 को प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आँखों की जांच, पड़ताल एवं मोतिया बिंद के ऑप्रेशन, दांतों के निरीक्षण, ब्लड शूगर एवं ई.सी.जी. जांच का 140वां नि:शुल्क मासिक चिकित्सा कैम्प स्थानीय नेहरू पार्क स्थित श्री हनुमंत चैरिटेबल होस्पिटल में आयोजित कर रही है। यह जानकारी देते हुए फांउडेशन के महासचिव सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं सांसद डॉ० अशोक तंवर द्वारा श्री हनुमान जी ज्योति प्रज्जवलित करके किया जाएगा। इस कैम्प में आँखों की बीमारियों की जांच व मोतियाबिंद के आप्रेशन डॉ० प्रवीन अरोड़ा (एम.एस.) तथा डॉ० सीमा पूनियां (एम.एस.) करेंगे। दंत रोगियों की नि:शुल्क जांच दंत रोग विशेषज्ञ डॉ० पुनीत रूस्तगी (बी.डी.एस.) द्वारा की जाएगी। शिविर में हृदय रोगियों की जांच व ई.सी.जी. एव ब्लड शूगर की जांच डॉ० शेर सिंह (एम.बी.बी.एस.), हृदय रोग विशेषज्ञ डा० राजकुमार गुप्ता (एम.बी.बी.एस.) द्वारा की जाएगी। इस कैम्प में नेत्र रोगियों की नजर की जांच कम्प्यूटर द्वारा की जाएगी तथा कैम्प में आने वाले सभी रोगियों को दवाईयां नि:शुल्क दी जाएंगी।

0 comments:
Post a Comment