प्रत्येक आटो व्यवसायी को दिये जाएंगे दुकान हेतु प्लाट: कांडा
सिरसा,(थ्री स्टार): सिरसा के प्रत्येक आटो व्यवसायी को अपना कारोबार चलाने के लिए दुकान हेतु प्लाट दिए जाएंगे, ताकि कोई भी जरुरतमंद व्यवसायी दुकान से वंचित न रहे। यह वायदा हरियाणा के गृह, राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने आज स्थानीय आटो मार्केट में भगवान विश्वकर्मा जयंती समारोह के अवसर पर आटो व्यवसायियों को जयंती की बधाई देते हुए दोहराया। उन्होंने सभी को विश्वकर्मा दिवस की बधाई दी और कहा कि आटो व्यवसायी इस दिन पर जरुरत मंद व्यक्ति का कार्य करके पुण्य का काम करे। कोई भी आटो व्यवसायी किसी जरुरतमंद व्यक्ति का वाहन आदि ठीक करने के लिए गुरेज न करे। उन्होंने शहरवासियों गौवर्धन पूजा, गुरुपर्व की भी बधाई दी और कहा कि भारतीय संस्कृति में आज के दिन का विशेष महत्व है। इसलिए सभी लोगों को यह दिन पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिरसा में बनने वाली आटो मार्केट एशिया की बड़ी आटो मार्केटों में से एक होगी। इस मार्केट में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जहां व्यवसायी और आटो व्यवसाय का लाभ उठाने वाले उपभोक्ता लाभांवित होंगे। उन्होंने कहा कि अभी राज्य सरकार ने भी इस आटो मार्केट के विकास का रास्ता साफ कर दिया है, क्योंकि आटो मार्केट की स्थापना अब इम्पू्रवमैंट ट्रस्ट द्वारा की जाएगी। प्रदेश में इम्पू्रवमैंट ट्रस्टों ने पहले भी शहरों के सौंदर्यकरण के लिए कार्य किए है। इस मार्केट में न केवल सिरसा के बल्कि पूरे हरियाणा सहित पंजाब व राजस्थान के लोग यहां अपना ऑटो से संबंधित व्यवसाय स्थापित कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 27 सालों से जिला की ऑटो मार्केट की लंबित मांग आज पूरी हुई है जिसमें आप सभी का पूरा-पूरा सहयोग है। उन्होंने कहा कि ऑटो मार्केट में सभी मूलभूत सुविधाएं जैसी पानी, लाईटें, सीवर व्यवस्था आदि को दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 52 एकड़ भूमि में स्थापित इस मार्केट में 1255 प्लाट अलॉट कर दिए गए है। इसके अलावा 210 प्लाटों की और अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। इन प्लाटों को भी शीघ्र जरुरतमंद व्यवसायी लोगों को अलॉट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्लाट खरीद-बेच के लिए तबादले भी खोल दिए गए है जिससे आटो व्यवसायी प्लाट लेने में रुचि दिखा रहे है। उन्होंने कहा कि शहर में यह मार्केट शुरु होने से सात हजार से भी अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। शहरवासियों को रोजगार के साथ-साथ सिरसा शहर को एक नया लुक प्रदान होगा। श्री कांडा ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सिरसा जिला में अन्य जिलों की तुलना में सवाया विकास हुआ है। जिला के लोग आगे भी यूं ही साथ देते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब सिरसा विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश का अग्रणी जिला होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है, जिसके चलते हरियाणा के मुख्यमंत्री दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने है। उन्हें आशा है कि श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा में अपनी हैट्रिक पूरी करेंगे। इससे पूर्व मंदिर में जनता भवन रोड़ पर आयोजित विश्वकर्मा दिवस समारोह में भी भाग लिया। इस अवसर पर रोशन लाल डांग ने आटो मार्केट की स्थापना का श्रेय गृह राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा को दिया। इस समारोह में श्री कृष्ण सैनी, प्रेम शर्मा, अनिल बांगा, महेंद्र सेठी, मनोहर जैन ने भी विचार व्यक्त किए और समारोह में हजार चंद कंबोज, सूरत सैनी, अजीत बैनीवाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment