कांडा ने धर्मशाला के विकास के लिए 3 लाख देने की घोषणा की
सिरसा,(थ्री स्टार): हरियाणा के गृह, उद्योग एवं खेल राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने स्थानीय काठ मंडी स्थित विश्वकर्मा मंदिर एवं धर्मशाला में आयोजित विश्वकर्मा जयंती समारोह में भाग लिया और मंदिर और धर्मशाला के विकास के लिए तीन लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। श्री कांडा ने काठमंडी निवासियों व व्यवसायियों को सड़क के रुप में तोहफा भी दिया। उन्होंने काठमंडी निवासी अंजनी गोयल की मांग पर स्थानीय गोल डिग्गी चौक से भादरा गेट तक की सड़क बनवाने की घोषणा की। ज्ञात रहे कि काठमंडी की यह सड़क लंबे अर्से से जर्जर अवस्था में थी और परेशानी का सबब बनी हुई थी। मंत्री द्वारा की गई इस घोषणा से लोगों में खुशी की लहर दौड़ी है। इस सड़क के बनने से न केवल शहर के स्थानीय बस्ती के निवासियों को बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को भी विशेष सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर मदन लाल जांगड़ा, बार एसोसिएशन के प्रधान श्री संजय गोयल, प्रकाश माहेश्वरी, प्रेम शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment