Monday, November 8, 2010

कार्यकर्ता करें पार्टी को मजबूत: राठी

सिरसा,(थ्री स्टार): बहुजन समाज पार्टी की एक आवश्यक बैठक आज पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बसपा के जिलाध्यक्ष मेजर सिंह खतरावां ने की। इस अवसर पर बसपा के पूर्व प्रांतीय महासचिव मूलचंद राठी भी विशेष रूप से उपस्थित हुए। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री राठी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में संगठन की मजबूती के लिए काम करें और सेक्टर व बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि बसपा प्रदेश में बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है। लोकसभा चुनावों में बसपा उम्मीदवारों के पक्ष में 16 फीसदी मत मिलना इस बात का संकेत है कि बसपा सत्ता के ऐन करीब है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से डटकर सरकार की गलत कारगुजारियों का विरोध करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को उनकी फसल के भरपूर दाम न देकर, महिलाओं के हितों की हिफाजत न करके, विद्यार्थियों को सस्ती शिक्षा का प्रबंध न करके सभी वर्गोंं पर राजहठ थोप रही है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं जो आम आदमी की सुध-बुध को खो बैठी हो। बसपा नेता ने कहा कि आज प्रदेश में अपराध चरम पर है। किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं। ग्रामीण लोग फाइनेंसरों के दबाव में हैं। बसपा जिलाध्यक्ष मेजर सिंह खतरावां ने कहा कि दलितों और पिछड़े वर्गों का यदि कोई भला कर सकता है तो वह बसपा ही है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि तन-मन-धन से पार्टी की मजबूती के लिए काम करें। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश महासचिव लीलूराम आसाखेड़ा, सिरसा हलका प्रधान रामकुमार, सचिव कृष्ण लाल, कालांवाली के प्रधान नछत्र सिंह, सचिव बलबीर, जिला महासचिव भूषण बरोड़, कौर सिंह, बचित्र सिंह, मूलचंद फतेहपुरिया, धर्मपाल, कार्यालय सचिव बालकृष्ण सांवरिया सहित अनेक पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP