इप्शार-2010 सेमिनार में नशामुक्ति व ड्रग्स से होने वाले दुष्प्रभावों पर सम्मेलन आयोजित
सिरसा,(थ्री स्टार): इंडियन साइकिरट्रिक सोसायटी नॉर्थ जोन की सिरसा शाखा द्वारा गत दिवस स्थानीय शिवदेई रिजोर्ट में इप्शार-2010 सेमिनार के दूसरे एवं अंतिम दिन सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए सचिव डॉ. अशोक गुप्ता ने बताया कि यह सम्मेलन विशेष रूप से नशामुक्ति तथा ड्रग्स से होने वाले दुष्प्रभावों पर केन्द्रित था। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेन्द्र चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे जबकि राज्य भर से लगभग 70 मनोचिकित्सक भी उपस्थित थे। उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए रोहतक से मनोचिकित्सक डॉ. वेदपाल मेहला ने कहा कि स्कूल एवं कॉलेज विद्यार्थियों में नशे का उपयोग आम हो रहा है जो कि चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि शराब के अतिरिक्त अन्य चिकित्सीय नशा भी उन्हें आसानी से उपलब्ध हो रहा है। इस अवसर पर मुम्बई से विशेष रूप से आंमत्रित डॉ. सुरजीत शिनॉय ने कहा कि एल्कोहल तथा मादक पदार्थ जैसे अफीम, पोस्त आदि नशों से लोग अपंगता तथा हृदय सम्बन्धी रोगों की चपेट में आ रहे हैं। मनोचिकित्सक विभाग के सहप्रवक्ता डॉ. राजीव डोगरा ने कहा कि सामाजिक माहौल से मानसिक रूप से प्रभावित युवा वर्ग निरन्तर नशे की ओर धकेला जा रहा है जिससे हमारे भविष्य की जड़ें खोखली होती जा रही हैं।

0 comments:
Post a Comment