Monday, November 1, 2010

बिश्नोई सभा सिरसा मुक्तिधाम (बीकानेर) में रजत जयन्ती मनाकर लौटी

सिरसा,(थ्री स्टार): बिश्नोई धर्म की 525वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा द्वारा रजत जयन्ती समारोह एवं ग्यारहवें अधिवेशन का गत 28 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक मुक्तिधाम मुकाम जिला बीकानेर में आयोजित किया गया जिसमें भारत के कोन-कोने से बिश्नोई समाज के लोगों ने हजारों की संख्या में भाग लिया। इस सम्बन्ध में जिला सिरसा से बिश्नोई सभा की कार्यकारिणी एवं लगभग 250 अन्य सदस्यों व परिवारों ने इसमें भाग लिया। इस सम्बन्ध में गत 28 अक्तूबर को मुकाम से समराथल तक कुल 525 वृक्ष लगाए गए। सम्मेलन का उद्घाटन दोपहर एक बजे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया। तत्पश्चात सामाजिक सम्मेलन को बिश्नोई सभा सिरसा के मंत्री ओ.पी. बिश्नोई ने सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष मलखान सिंह को इस सफल आयोजन की बधाई दी तथा कहा कि महासभा द्वारा तीन दिन में जो भी निर्णय लिए जाएं उन्हें ईमानदारी से लागू करवाया जाए। तत्पश्चात 29 अक्तूबर को साहित्य एवं संत सम्मेलन तथा भोजनोपरांत युवा सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसमें 525 युवाओं ने रक्तदान किया और इसी रक्त से बिश्नोई रत्न भजन लाल व अध्यक्ष मलखान सिंह को तोला गया जिनका वजन कुल 184 किलो हुआ। यह रक्त बीकानेर हॉस्पिटल को समर्पित किया गया। इसके बाद 30 अक्तूबर को भजन लाल की अगुवाई में मुकाम से समराथल तक 4 कि.मी. लम्बी शोभायात्रा निकाली गई। अंत में समापन समारोह के आयोजन पर उल्लेखनीय सेवाओं एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए सभा के मंत्री ओ.पी. बिश्नोई, डबवाली मंदिर के संरक्षक बृजलाल खिचड़, अ.भा.बि. महासभा के पूर्व प्रधान सहीराम धारणियां सक्ताखेड़ा, हनुमान सीगड़ मौजगढ़ एवं डबवाली के मंत्री इन्द्रजीत धारणियां को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर पर जूडो चैम्पियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर कुमारी स्टेला, सुमन गोदारा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त महासभा द्वारा जन्म संस्कार, विवाह संस्कार, सुगरा संस्कार, मृत्यु संस्कार को किसी भी चयनित बिश्नोई बंधु से कराने, मृत्यु भोज पर प्रतिबंध लगाने, परिवार में मृत्यु होने पर कम-से-कम समय शोक रखने, नशे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने आदि पर भी गहनता से विचार-विमर्श किया गया।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP