Saturday, October 30, 2010

नवनीत मिस तथा भारत बने मिस्टर फ्रेशर

सिरसा,(थ्री स्टार): जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ के पॉलिटेक्रिक कॉलेज में बीते दिन एक नवांगतुक आमन्त्रण 'फे्रशर पार्टी' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यापीठ की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ0 शमीम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की। इस मौके पर उनके साथ असिस्टेंट रजिस्ट्रार टेकचंद, अकाऊंट ऑफिसर सुधांशु, श्री आर.एस. बराड़ सहित अन्य कॉलेजे के प्राचार्य डॉ0 जयप्रकाश, डॉ0 विनय लाठर, डॉ0 .पी. मल्होत्रा, डॉ0 सिन्हा, डॉ0 कुलदीप सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर बोलते हुए कॉलेज प्राचार्य आर.एस. बराड़ ने बताया कि गत वर्ष कॉलेज के मैकेनिकल ब्रांच के छात्र ईशान ने संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त करके गौरवान्वित किया था। उन्होंने बताया कि समय-समय पर कॉलेज के छात्रों द्वारा विभिन्न गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। श्री बराड़ ने बताया कि कॉलेज के छात्रों द्वारा अभी एक सात दिवसीय एनएसएस कैम्प भी लगाया गया था। उन्होंने बताया कि कॉलेज द्वारा समय-समय पर अनेक इण्डस्ट्रीज टूर पर भी छात्रों को ले जाया जाता रहा है। इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ0 शमीम शर्मा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्य को समय पर पूर्ण करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जो इंसान समय की अहमियत को नहीं समझता वह हमेशा पिछड़ जाता है। इसलिए सभी को अपने कार्य को समय पर करना चाहिए तथा समय का हमेशा पाबन्द रहना चाहिए। इस अवसर पर छात्रा नवनीत को मिस फे्रशर तथा भारत को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। इस अवसर पर दोनों प्रतिभागियों को डॉ0 विनय लाठर श्री आर.एस. बराड़ द्वारा सम्मानित किया गया।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP