1 नवम्बर का दिन खेल जगत के लिए होगा ऐतिहासिक: शर्मा
सिरसा,(थ्री स्टार): आगामी एक नवम्बर का दिन खेल जगत के लिए ऐतिहासिक दिन होगा, क्योंकि राज्य सरकार द्वारा सोनीपत के राई में 'चक दे हरियाणा, चक दे इंडिया' रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा राष्ट्रमंडल खेलों में विजेता खिलाडिय़ों व उनके प्रशिक्षकों को सम्मानित करेंगे। इस समारोह में भाग लेने के लिए सिरसा जिला से भी हजारों की संख्या में लोग राई पहुंचेंगे। इस समारोह में पहुंचने के लिए विशेषकर युवाओं व ग्रामीणों में खासा उत्साह पाया जा रहा है, क्योंकि युवाओं को दिशा देने वाला देश में अपनी तरह का यह पहला कार्यक्रम होगा। यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम समीक्षा समिति के प्रांतयी सदस्य होशियारी लाल शर्मा ने गांव जोधकां, कुक्कड़थाना, ङ्क्षडग, मोचीवाल, गदली सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। शर्मा ने सिरसा जिला की उपस्थिति बारे स्थानीय शहर व क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दौरा किया है और बैठकों का आयोजन कर जिला के लोगों को 'चक दे हरियाणा, चक दे इंडियाÓ कार्यक्रम में पहुंचने का न्यौता दिया है। शर्मा ने कहा है कि इस कार्यक्रम में सिरसा के लोगों की विशेष भागेदारी होगी। उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय समारोह में 32 पदक विजेता खिलाडिय़ों के साथ-साथ उनके प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा और उन्हें नकद ईनाम की राशि के चैक प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह समारोह एक गौरवशाली समारोह होगा, जिससे प्रदेश के युवा वर्ग को खेलों की और बढऩे की प्रेरणा मिलेगी। इस मौके शर्मा के साथ संजय शर्मा उपाध्यक्ष हरियाणा युवा कांग्रेस मीडिया, हजारी लाल फुटेला प्रधान ङ्क्षडग कांग्रेस कमेटी, इंद्राज ङ्क्षसह सरपंच, पंडित रामलाल शर्मा, बृजलाल कांटीवाल, हेमराज शर्मा प्रधान ब्राह्मण सभा ङ्क्षडग, पूर्ण दहिया, हवा ङ्क्षसह डेरवाल, सरदार प्रीत पाल ङ्क्षसह, बग्गा ङ्क्षसह, भूप ङ्क्षसह, ओमप्रकाश गोदारा, ओमप्रकाश भाटी, ओमप्रकाश, राजकुमार जांगड़ा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
 
 
 
 

0 comments:
Post a Comment