प्रदेश की राजनीति में इतिहास रचेगी चक्क दे हरियाणा, चक्क दे इंडिया रैली : गोंबिंद कांडा
सिरसा,(थ्री स्टार): 1 नवम्बर हरियाणा दिवस प्रदेश की राजनीति में ऐतिहासिक दिन होगा, इस दिन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत में आयोजित होने वाली 'चक्क दे हरियाणा, चक्क दे इंडिया' रैली में प्रदेश के उन प्रतिभावान खिलाडिय़ों को सम्मानित करेंगे, जिन्होने कॉमनवेल्थ गेम्स में विश्व स्तर पर हरियाणा और भारत देश का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही इस ऐतिहासिक दिन को प्रदेश की वर्षगांठ के साथ साथ राज्य सरकार का पहला साल भी पूरा होने जा रहा है, इस लिए सभी प्रदेशवासियों का फर्ज बनता है कि इस ऐतिहासिक दिन को बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाए। उक्त उद्गार गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा के अनुज एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य गोबिंद कांडा ने आज एमडीएलआर कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहे। इस अवसर पर श्री कांडा के साथ कृष्ण सैनी, प्रेम शर्मा, राजेन्द्र मकानी, सूरत सैनी, भूपेश गोयल, सुरेश गोयल, महेन्द्र सेठी, जिला पार्षद कैलाश रानी, कांग्रेसी नेत्री रानी रंधावा, पार्षद संतोष इन्सां, अंग्रेज बठला, राजेंद्र गुज्जर, मिटठूराम एडवोकेट, सहित अनेक विभिन्न गांावों से आए पंच, सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस अवसर पर श्री कांडा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया वे सिरसा जिला के गांव-गांव, गली-गली में जाकर लोगों को इस रैली के लिए आमंत्रित करें। उन्होने दावा किया कि सोनीपत रैली में सिरसा जिले से रिकार्ड भागीदारी होगी तथा हजारों की संख्या में लोग रैली में शिरकत करेंगे। श्री कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में राज्य में खेलों के उत्थान के लिए बनाई गई नीति के परिणाम स्वरूप ही आज खेलों के क्षेत्र में राज्य की अपनी एक अलग पहचान बनी है। मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने कॉमनवेल्थ विजेता खिलाडिय़ों के लिए खजाने के द्वार खोल दिए है। खिलाडिय़ों व उनके कोच साहिबानों को नकद पुरूस्कार, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। खिलाडिय़ों को कारें व देसी घी उपहार स्वरूप दिया जाएगा। उन्होने बताया कि राज्य के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि कॉमनवेल्थ में भाग लेने सभी खिलाड़ी सम्मानित हो रहे हैं। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने श्री कांडा को विश्वास दिलवाया कि वे गांव गांव, शहर के वार्ड वार्ड से लोगों को रैली में लेकर आएंगे।

0 comments:
Post a Comment