Monday, November 1, 2010

कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

सिरसा,(थ्री स्टार): गत दिवस स्थानीय गीता भवन परिसर में श्री ब्राह्मण सभा सिरसा की कार्यकारिणी की एक आपात बैठक बुलाई गई। इस अवसर पर प्रधान आर.पी. शर्मा द्वारा अकस्मात रूप से चुनाव कार्यक्रम घोषित करने से उत्पन्न वैधानिक संकट पर विस्तार से चर्चा की गई। सभा के कानूनी सलाहकार ने कहा कि श्री ब्राह्मण सभा की सदस्यता सम्वत 2066 तक थी। तत्पश्चात सभा द्वारा न तो नवीनीकरण किया गया तथा न ही सदस्यता अभियान आरम्भ किया गया। अत: ऐसी स्थिति में चुनाव कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न होना सम्भव नहीं है। सभी सदस्यों ने एकमत से इस बात पर बल दिया कि सभा की परम्परा अनुसार सर्वसम्मति से ब्राह्मण सभा का चुनाव करवाने का प्रयास होना चाहिए। इसलिए सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पूर्व घोषित चुनाव कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया तथा सदस्यता नवीनीकरण, नई सदस्यता एवं चुनाव सम्बन्धित निर्णय लेने के लिए सर्वाधिकार सुरक्षित एक समिति का मौके पर गठन किया गया जो भविष्य में सदस्यता अभियान एवं चुनाव सम्बन्धित सभी निर्णय करने के लिए अधिकृत होंगे। समिति गोयल शास्त्री, वैद्य श्रीनिवास शर्मा, पं. सीताराम पुजारी, बृजमोहन शर्मा, कैलाश चन्द्र शर्मा, अर्जन शर्मा एवं मदन मोहन पारीक आदि वरिष्ठ विप्रजनों पर आधारित होगी। सभा कार्यकारिणी ने विप्र समाज से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाकर आगामी कार्यक्रम में अधिक-से-अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP