मनीश ढिल्लों बने छात्र संगठन इनसो के अध्यक्ष
सिरसा,(थ्री स्टार): चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के छात्र मनीश ढिल्लों को छात्र संगठन इनसो का लगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुना गया है। मनीश ढि़ल्लों ने अपने अध्यक्ष काल में छात्र हितों की रक्षा के लिए अनेक आंदोलन चलाकर उनको न्याय दिलवाया है और छात्रों के हक के लिए लगातार संघर्ष कर रहे है। श्री ढि़ल्लों ने अपने अध्यक्ष चुने जाने पर इनेलो के प्रधान महासचिव एवं डबवाली के विधायक डा. अजय सिंह चौटाला, इनसो के प्रदेश अध्यक्ष विकास राठी, युवा प्रदेशाध्यक्ष बलदेव सिंह अलावलपुर, युवा इनेलो के प्रदेश प्रभारी उमेद सिंह लौहान का धन्यवाद किया है। छात्र नेता ने कहा कि इनसो के नेताओं ने अध्यक्ष पद की जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है वह बखुबी इस जिम्मेवारी का निर्वाह करते हुए छात्रों के अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे। श्री ढि़ल्लों के अध्यक्ष चुने जाने पर रोहित डूडी, गुलशन मिढ़ा, भीम कड़वासरा, सुबे सिंह, सुनील मिढ़ा, भीमसेन, विरेंद्र न्योल, मोनिका मेहता, अंजलि, नीत सोनी, अमन, विनोद कड़वासरा, कपिल सहित सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर की है। सभी छात्र-छात्राओं ने कहा कि ढि़ल्लों एक जुझारू छात्र नेता है जिनके नेतृत्व में छात्रों के हित सुरक्षित है। 

0 comments:
Post a Comment