Monday, October 25, 2010

लोगों का जीवन होगा बेहतर, महंगाई से मिलेगी राहत:तंवर

सिरसा,(थ्री स्टार): सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद डा. अशोक तंवर ने जारी एक बयान में राष्ट्रीय सलाहकार परिषद द्वारा खाद्य सुरक्षा कानून की सिफारिशो का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष से देश की 80 करोड़ की अबादी को सस्ते दाम पर खाद्य उपलाब्ध करवाने की घोषणा से सपष्ट है कि इससे लोगो का जीवन बेहतर होगा व जनता को महगाई से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गंाधी की यह दुरगामी सोच है कि गरीबों को खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह 35 किलोग्राम खाद्यान सस्ते मुल्यो पर उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा गैर बीपीएल परिवारो को भी हर माह सस्ती दर पर 20 किलोग्राम खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सलाहकार परिषद द्वारा दिये गए खाद्य सुरक्षा के सुझाव को चरण बद्ध तरीके से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से 90 फीसदी ग्रामीण व 50 फीसदी शहरी आबादी को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गेहू 2 रूपये प्रति किलोग्राम, चावल 3 रूपये प्रतिकिलाग्राम व बाजरा 1 रूपये प्रतिकिलाग्राम की दर से उपलब्ध करवाया जाएगा। सामान्य श्रेणी के परिवारो को हर माह 20 किलाग्राम अनाज समर्थन मूल्य से 50 फीसदी की दर से उपलब्ध करवाया जाएगा। डा. तवंर ने कहा कि यूपीए सरकार किसान, मजदूर, कमेरे वर्ग की हितेशी है। सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना, कृषि ऋण माफी योजना के सहारे गरीब व किसान को प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि सबको खाद्यान्न उपलब्ध करवाने की योजना से गरीब व किसान को भरपेट भोजन मिलेगा। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार की सोच है कि सबको काम, भोजन व रहने को मकान मिले। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून के तहत जहां महगाई पर लगाम लगेगी वही आम आदमी को जीविका का सहारा मिलेगा।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP