Monday, October 25, 2010

वनवासी कल्याण आश्रम सिरसा करेगा विचार गोष्ठी

सिरसा,(थ्री स्टार): स्थानीय बिश्नोई धर्मशाला में वनवासी कल्याण आश्रम हरियाणा की एक बैठक संजय मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का शुभारम्भ गायत्री मंत्र जाप से किया गया। इस अवसर पर उपस्थितजनों द्वारा सर्वसम्मति से आगामी 14 नवम्बर को सायं 4 बजे से 6 बजे तक स्थानीय जनता भवन में एक विचार गोष्ठी करने का निर्णय लिया गया जिसमें वनवासी कल्याण आश्रम दिल्ली से अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख हनुमान नारायण जी विशेष रूप से उपस्थित होंग तथा गोष्ठी को सम्बोधित करेंग। इसके अतिरिक्त हरियाणा के संगठन मंत्री जय भगवान भी गोष्ठी को सम्बोधित करेंगे। गोष्ठी की तैयारी के लिए आगामी बैठक 2 नवम्बर को सायं 7 बजे अध्यक्ष कार्यालय में होगी। बैठक में जिला अध्यक्ष ओ.पी. बिश्नोई, सुरेश तायल तथा कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार फुटेला, गौरव बंसल, राहुल बिश्नोई, कालूराम मेहता, बालचन्द आर्य, ओमप्रकाश आर्य, राजकुमार आर्य, ध्वज शर्मा, कैप्टन महावीर सिंह एवं सुधाकर शर्मा उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से राजकुमार आर्य को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP