Monday, October 25, 2010

संत बाबा ब्रह्मदास महाराज के जन्मदिवस पर लगाए गए शिविर में 101 यूनिट एकत्रित

सिरसा,(थ्री स्टार): डेरा बाबा भूमणशाह संघर साधा में डेरा बाबा भूमणशाह के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज का 33 वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। जन्मदिवस के शुभ वसर पर डेरा बाबा भूमणशाह में अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें डेरे के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज के अलावा श्रद्धालुओं ने शिरकत की। जन्मदिवस का शुभारंभ डेरा बाबा भूमणशाह संघर साधा के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज ने पीपल का पौधा लगाकर किया। इसके पश्चात बाबा ब्रह्मदास महाराज ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। डेरे के संत बाबा ब्रह्मदास महाराज ने अपने जन्मदिवस पर स्वयं भी रक्तदान किया ओर रक्तदाताओं की हौसंला हफजाई की। उन्होंने पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में बढते प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना समय की आवश्यकता है इसलिए हमें जीवन के शुभ अवसर को यादगार बनाने के लिए पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधे जन्म से लेकर अंत समय तक हमें कुुछ कुछ देते रहते है जिससे मानव की आवश्यकता पूरी होती है इसलिए पौधारोपण का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। बाबा ब्रह्मदास महाराज रक्तदान के महत्व पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान करने से जरुरतमंद की आवश्यकता पूरी की जा सकती है इसलिए हमें भी रक्तदान करना चाहिए इसके अलावा अपने सगे-संबधियों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। जिला रैडक्रास की चिकित्सा टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की। जिला कार्यक्रम अधिकारी अश्विनी शर्मा ने बताया कि 101 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। डेरा बाबा भूमणशाह के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज के जन्मदिवस पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP