शिक्षण महाविद्यालय में करवा चौथ के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
सिरसा,(थ्री स्टार): जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ के शिक्षण महाविद्यालय करवा चौथ के पावन उत्सव की पूर्व संध्या पर मेहंदी प्रतियोगिता एवं ड्राईंग-पेंटिंग तथा ग्रिटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 40 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर निर्णायक मण्डल की भूमिका डॉ0 सोमी सिन्हा, डॉ0 दिप्ति व श्रीमती सेफाली गोयल द्वारा निभाई गई। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 जयप्रकाश मुख्यातिथि के रूप में, फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 विनय लाठर, एसोसिएट प्रोफेसर ईजी. विनीत गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर बोलते हुए प्राचार्य डॉ0 जयप्रकाश ने कहा कि शिक्षण महाविद्यालय में समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करके बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास किया जाता है। जिसकी पहल उन्होंने नए आए छात्रों को यह प्रतियोगिता आयोजित करवाकर की है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से हमें बच्चों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभाए खोजने में सहायता होती है। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें यह एक मंच मिला है इसलिए वह ऐसे मौको को गंवाए नहीं बल्कि इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें ताकि उन्हें अपनी स्वयं की पहचान हो सके।
इस मौके पर निर्णायक कमेटी ने परिणाम घोषित किए, जिसमें पोस्टर मेकिंग में रोल नं8 965 प्रमोद कुमार प्रथम, 916 सीमा रानी द्वितीय, 1069 नीरू गुप्ता तृतीय स्थान पर रही, ग्रिटिंग कार्ड मेकिंग में 979 सैयना जिन्दल प्रथम, 927 संतोष द्वितीय, 917 मीनाक्षी जिन्दल ने तृतीय स्थान हासिल किया। थाली सजावट में रोल नं0 929 नीलम रानी प्रथम, 1077 कुलविन्द्र बाजवां द्वितीय, 902 मनदीप कौर तृतीय स्थान पर रही, वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में कुल 10 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 1095 अलका प्रथम स्थान पर रही, जबकि 1087 ज्योति, 1092 भावना शर्मा क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर आए हुए निर्णायक कमेटी के सदस्यों ने नए आए हुए बच्चों के कौशल को पारखी नजर से जांचा-परखा व काफी सराहना की। इस अवसर पर शिक्षण महाविद्यालय के स्टॉफ सदस्य डॉ0 राजेन्द्र कुमार, डॉ0 रमेश कुमार, डॉ0 रोशन लाल, डॉ0 जितेश काठपालिया, पूनम मिगलानी, कंवलजीत कौर, सुषमा, पुष्पा, वीना महंत, राजेश तक्क्षक, अनिल कुमार सहित अन्य स्टॉफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर निर्णायक कमेटी ने परिणाम घोषित किए, जिसमें पोस्टर मेकिंग में रोल नं8 965 प्रमोद कुमार प्रथम, 916 सीमा रानी द्वितीय, 1069 नीरू गुप्ता तृतीय स्थान पर रही, ग्रिटिंग कार्ड मेकिंग में 979 सैयना जिन्दल प्रथम, 927 संतोष द्वितीय, 917 मीनाक्षी जिन्दल ने तृतीय स्थान हासिल किया। थाली सजावट में रोल नं0 929 नीलम रानी प्रथम, 1077 कुलविन्द्र बाजवां द्वितीय, 902 मनदीप कौर तृतीय स्थान पर रही, वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में कुल 10 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 1095 अलका प्रथम स्थान पर रही, जबकि 1087 ज्योति, 1092 भावना शर्मा क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर आए हुए निर्णायक कमेटी के सदस्यों ने नए आए हुए बच्चों के कौशल को पारखी नजर से जांचा-परखा व काफी सराहना की। इस अवसर पर शिक्षण महाविद्यालय के स्टॉफ सदस्य डॉ0 राजेन्द्र कुमार, डॉ0 रमेश कुमार, डॉ0 रोशन लाल, डॉ0 जितेश काठपालिया, पूनम मिगलानी, कंवलजीत कौर, सुषमा, पुष्पा, वीना महंत, राजेश तक्क्षक, अनिल कुमार सहित अन्य स्टॉफ सदस्य भी उपस्थित रहे।

0 comments:
Post a Comment