Monday, October 25, 2010

ग्रामीण लोक अदालत 14 को

सिरसा,(थ्री स्टार): लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने के उद्देश्य गांव डिंग मंडी में 14 नवम्बर को ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के लोगों के विभिन्न प्रकार के मुकद्दमे जो विभिन्न अदालतों में लंबित पड़े है, को मौके पर ही निपटाया जाएगा। यह जानकारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री नरेश कुमार सिंघल ने दी। श्री सिंघल ने बताया कि इससे पूर्व डिंग मंडी में ही 13 नवम्बर को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के संदर्भ में विधिक जागरुकता कैंप भी लगाया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत उक्त योजना के बारे में कानूनी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस ग्रामीण लोक अदालत का लाभ उठाए और राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जितने भी मामले है उसमें ग्रामीण और संबंधित एजेंसी दोनों ही आपसी सहमति से जागरुकता कैंप व लोक अदालत में भाग ले सकती है ताकि उनसे संबंधित लंबित मामलों का निपटाया जा सके। इस तरह के मामलों को लोक अदालतों में निपटवाने से कई प्रकार का लाभ मिलता है। लोक अदालतों के माध्यम से मामले निपटवाने से धन और समय की बचत होती है। लोक अदालत में निपटाए गए मामलों को आगे कही भी किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती यानी सदा-सदा के लिए मामलों का निपटारा हो जाता है। उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से जुड़े रजिस्ट्रेशन, जॉब कार्डस, बेरोजगारी भत्ता, कार्यस्थल पर उपलब्ध सुविधाएं एवं बैंक और पोस्ट ऑफिस में खाता संबंधी सभी तरह के मामलों का निपटारा किया जाएगा।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP