छत्तीस बिरादरी के लोगों का दिल जीता हुड्डा सरकार ने : भूपेश मेहता
सिरसा,(थ्री स्टार): प्रदेश के लोकप्रिय एवं ईमानदार मुख्यमंत्री चौ० भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के अध्यक्ष भूपेश मेहता की अध्यक्षता में आज स्थानीय कांग्रेस भवन में बड़े हर्षोल्लास से केक काटकर सरकार की पहली वर्षगांठ पर 'कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद' नारों के बीच एक-दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी की ओर से जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा के कर-कमलों से केक कटवाया तथा विशेष रूप से आंमत्रित सिरसा ब्लॉक के सभी अध्यक्षों लादू राम पूनियां, स. दरबारा सिंह, जगसीर सिंह मिठड़ी, पवन गर्ग डबवाली, सुरजीत भावदीन तथा हनुमान दास पटीर में बांटा गया। उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा ने कहा कि प्रदेश का सम्पूर्ण एवं समुचित विकास ही हुड्डा सरकार का लक्ष्य है जिसको पूरा करने में कार्यकर्ताओं का सहयोग आवश्यक है तथा इसी सहयोग की वजह से ही आज हुड्डा सरकार हर क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित कर रही है जिसका जीता-जागता उदाहरण हुड्डा सरकार द्वारा खेल नीति की वजह से आज प्रदेश के खिलाडिय़ों नेे प्रदेश का नाम देश एवं विदेश में चमकाया है। शहरी अध्यक्ष भूपेश मेहता प्रदेश सरकार को छत्तीस बिरादरियों की हितैषी सरकार बताया जिसकी लोकहितैषी नीतियों के कारण आज आमजन कांग्रेस पार्टी के साथ भारी संख्या में जुड़ रहे हैं तथा इन्हीं नीतियों की वजह से हुड्डा सरकार ने आज छत्तीस बिरादरियों के लोगों के दिलों को जीतने का काय किया है। जिलाध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्षों ने श्री मेहता व उनकी टीम द्वारा पार्टी संगठन की मजबूती के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की व अपनी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर ओमप्रकाश एंथोनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री कैलाश देवी, रामदास बजाज, संगीत कुमार, विनोद उपाध्याय, प्रेम सैनी, विनोद भाटिया, कृष्ण सैन, अभिमन्यु मलिक, महेन्द्र कौर, राजबाला, हरपाल कौर, मैना देवी, सुल्तान सैनी, कृष्ण सैन व सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0 comments:
Post a Comment