Saturday, October 30, 2010

संत सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन

सिरसा,(थ्री स्टार): सतगुरू रविदास मिशन युवा प्रचार मंडल द्वारा आज रानियां रोड स्थित श्री गुरू रविदास मंदिर में दूसरे विशाल संत सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने डेरा सचखंड बल्लां व अन्य स्थानों से पधारे संत-महात्माओं का शानदार अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में डेरा सचखंड बल्लां से विश्व प्रसिद्ध कीर्तन सम्राट संत सुरेंद्र दास जी, कपाल मोचन डेरा से संत रामदयाल जी, संत हरिदास जी व संत गरीब दास जी विशेष रूप से पधारे थे। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंचने पर सिरसा की साध संगत ने महात्माओं का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें मोटरसाइकिलों के काफिले में आयोजन स्थल तक लेकर आए। यहां पहले से मौजूद साध संगत की भारी भीड़ ने पुष्पवर्षा व ढ़ोल नगाड़ों से आए संतों का अभिनंदन किया। कीर्तन सम्राट सुरेंद्र दास जी ने संत श्री गुरू रविदास की अमृत वाणी की वर्षा की और अनेक सुंदर भजनों से समां बांध दिया। उन्होंने दर्शन दीजे राम, विलंब न कीजे, ऐसी लाल तुम बिनु कौन करे, रविदास गुरू तेरे चरणां दी मैं धूल मत्थे नूं लावां सहित अनेक भजन प्रस्तुत किए वहीं गुरू रविदास जी के जीवन आदर्शों के बारे में विस्तार से व्याख्या की। उनके साथ पधारे अन्य संत-महात्माओं ने भी श्री गुरू रविदास जी के भजन व उनके उपदेशों के बारे में बताया। इस अवसर पर गुरू जी का लंगर भंडारा भी अटूट वितरित किया गया। भारी भरकम सुरक्षा व्यवस्था के बीच लगभग 3 घंटे तक कार्यक्रम चलता रहा और अंत तक श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहा। कार्यक्रम स्थल के बाहर विभिन्न स्टालें और तोरणद्वार मेले का माहौल बनाए हुए थे। कार्यक्रम में बाबा रामदेव मंदिर के महंत लीलानाथ, सिरसा के सांसद डॉ. अशोक तंवर, इनेलो के जिलाध्यक्ष पदम जैन, बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव मूलचंद राठी, कैलाश चंद्र कानूनगो, डॉ. अंबेडकर सभा के प्रधान आत्मप्रकाश मेहरा, संत शिरोमणि श्री गुरू रविदास सभा के प्रधान सुभाष मेहरा, महासचिव मुरलीधर कटारिया, पूर्व महासचिव बंसीलाल दहिया, बसपा के कार्यालय सचिव बालकृष्ण सांवरिया, मिठूराम एडवोकेट नगर पार्षद, बलदेव मराड़, बुधराम मेहरा, अशोक ढ़ोसीवाल सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की। सतगुरू रविदास मिशन प्रचार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र रंगा ने सभी अतिथियों का यहां पहुंचने पर आभार व्यक्त किया। मंच संचालन प्रवीन कटारिया ने किया।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP