महाकन्या कुआं पूजन 1 को
सिरसा,(थ्री स्टार): हरियाणा दिवस के अवसर पर आगामी एक नवम्बर को स्थानीय सिरसा क्लब में महाकन्या कुआं पूजन का आयोजन किया जाएगा जिसमें करीब 101 नवजात कन्याओं का सामूहिक कुआं पूजन करवाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी ने बताया कि प्रशासन द्वारा इस ओर किए गए प्रयासों की बदौलत चालू वर्ष में अब तक जिला में लिंग अनुपात में काफी सुधार आया है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिला की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व उनके कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है। इसके साथ-साथ प्रत्येक खंड व गांव से महिलाओं को आयोजन स्थल पर लाने के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। इसी प्रकार से बाल विकास परियोजना अधिकारी को संबंधित खंड के साक्षर महिला समूह व महिला मंडल के सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए है। उन्होंने बताया कि ग्यारह पंडितों द्वारा मंत्रो उच्चारण कर महिलाओं व उनकी नवजात कन्याओं का कुआं पूजन करवाया जाएगा। इ\स अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा इन महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

0 comments:
Post a Comment