Wednesday, February 22, 2012

नेशनल कॉलेज का दीक्षांत समारोह संपन्न

सिरसा,(थ्री स्टार): दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के वाईस चासंलर डा. केसी भारद्वाज ने आज स्थानीय राजकीय नेशनल महाविद्यालय के प्रांगण में 918 स्नातक स्नातकोत्तर डिग्री प्रदान की, इसमें स्नातकोत्तर पास 30, स्नातक विज्ञान में 105 विद्यार्थी, स्नातक वाणिज्य संकाय में 145, स्नातक कला संकाय के 614 तथा बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन के 24 स्नातकों को डिग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्यातिथि डा. केसी भारद्वाज ने सभी उपाधि ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विधिवत वेशभूषा में उपाधि ग्रहण करना प्रत्येक विद्यार्थी का सपना होता है जो आज पूर्ण हो रहा है। उन्होंने कहा कि सिरसा फतेहाबाद के महाविद्यालयों को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय से जोड़ा गया है। इन महाविद्यालयों में बेहतर गुणवत्ता शिक्षा दिलाई जाएगी। महाविद्यालयों में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर महाविद्यालय में पधारने पर प्राचार्या डा. सुमन गुलाब एवं वरिष्ठ प्राध्यापकों ने मुख्यातिथि का स्वागत किया, उन्हें विधिवत वेशभूषा में शैक्षणिक शोभायात्रा की अगुवाई में मुख्य पंडाल तक ले जाया गया। मुख्यातिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीपशिखा प्रज्ज्वलित की तथा छात्राओं ने सरस्वती वंदना का गायन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या ने औपचारिक रूप से डा. केसी भारद्वाज का परिचय दिया। दीक्षांत समारोह के अवसर पर महाविद्यालय की उपप्राचार्य प्रो. इंद्रजीत बिश्रोई ने मास्टर ऑफ सरेमनी का कर्तव्य कुशलतापूर्वक निभाया। उपाधि वितरण का कार्य महाविद्यालय के रजिस्ट्रार डा. प्रेम कम्बोज की देखरेख में संपन्न हुआ। मंच संचालन की भूमिका प्रो. रवि पुरी ने की। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित थे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP