कांग्रेस सरकार द्वारा दोबारा हाउस टैक्स लगाने की जैन ने की कड़ी निंदा
सिरसा,(थ्री स्टार): इनेलो जिलाध्यक्ष पदम जैन ने हरियाणा की कांग्रेस सरकार द्वारा दोबारा से हाउस टैक्स लगाने के फैंसले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इस फैसले से कांग्रेस का जनविरोधी चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि इस जनविरोधी फैसले से यह सिद्ध हो गया है कि कांग्रेस चुनावों के समय केवल जनता से वायदे करती है लेकिन उसे पूरा करने में विश्वास नहीं रखती। श्री जैन ने कहा कि 6 वर्ष पूर्व कांग्रेस ने चुनावों के समय जनता से हाउस टैक्स माफ करने के नाम पर व अन्य सुविधाएं देने के नाम पर वोट लिए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही अपने सारे वायदे भूलकर जनता को आर्थिक तौर पर कुचलने में लग जाती है। इनेलो अध्यक्ष ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि पहले से महंगाई की मार झेल रही जनता पर कांग्रेस ने भूमि के कलैक्टर रेट बढ़ाकर गरीबों व आम जन के लिए मकान बनाना और महंगा कर दिया है जिससे जनता कराह उठी है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर कांग्रेस ने व्यापारियों को तंग करने हेतु नए-नए तुगलकी कानून बना कर उन्हें परेशान करने में गली रहती है। इनेलो नेता ने कहा कि अब कांग्रेस के हाउस टैक्स लगाने के फैसलें का ग्रामीण व शहरी जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा और महंगाई और बढ़ जाएगी जिससे जनता का जीना मुहाल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इनेलो हाउस व बढ़े हुए कलैक्टर रेट के विरोध में सड़कों पर उतर कर कांग्रेस के विरूद्ध एक जोरदार आंदोलन चलाएगी।
0 comments:
Post a Comment