Monday, April 18, 2011

बालाजी के भजनों पर खूब झूमे श्रद्धालू

सिरसा,(थ्री स्टार): श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में कल रात रानियां रोड स्थित श्री संकट मोचन मारुति मंदिर (वानरों वाला) में रविवार को विशाल रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। शीश का दानी भंडारा समिति के कलाकारों ने पूरी रात बाबा का गुणगान किया। इस अवसर पर श्री हनुमान जी महाराज एवं श्री कृष्ण जी की बाल लीलाओं पर आधारित झांकियां बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गईं। मंदिर के पुजारी श्री पवन शर्मा ने पूजा अर्चना के बाद जागरण में ज्योत जगाई। उन्होंने हनुमान जी महाराज के जीवन को प्रेरणादायी बताया। उन्होंने कहा कि बालाजी संकट काटते हैं और वे अपने भक्त के पास विपत्ति के समय दौड़े चले आते हैं। शीश का दानी भंडारा समिति के कलाकारों ने श्री हनुमान चालिसा का संगीतमय पाठ किया। इसके अलावा बाला जी म्हाने आस थारी जी, मंगलवार थारो है, शनिवार थारो है, बालाजी संभालो म्हारो परिवार थारो है, राम-राम जपो दौड़े आएंगे बजरंगी, अंजनी के लाला थै कर दियो कमाल सहित अनेक भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति की। बालाजी के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। पूरी रात मंदिर में राम, हनुमान की भजन गंगा प्रवाहित होती रही। बाल कलाकारों ने श्री हनुमान जी के बाल रूप और श्री कृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित सुंदर झांकिया प्रस्तुत की। विशेष रूप से कृष्ण जन्म की झांकी प्रस्तुत की। नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की भजन पर श्रद्धालुओं ने खूब आनन्द लिया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में बालाजी के श्रद्धालु मौजूद थे। जागरण के अंत में भोग लगाया गया व प्रसाद वितरित किया गया। श्रद्धालुओं का सोमवार को दिनभर मंदिर में तांता लगा रहा। हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में विशेष पूजा-अर्चना की गई।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP