Monday, April 18, 2011

दो दिवसीय चिकित्सा शिविर में 450 लोगों की हुई जांच

सिरसा,(थ्री स्टार):श्री रामहंस चैरीटेबल ट्रस्ट और सहयोग संस्था के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय ओम प्रकाश अग्रवाल कि प्रथम पुण्य तिथि पर श्री रामहंस चैरीटेबल हस्पताल प्रांगन में दो दिवसीय चिकित्सा शिविर संपन्न हो गया। शिविर के अंतिम दिन रविवार को जयपुर से आये डाक्टर सतीश जैन के नेत्रित्व में आये डाक्टरों ने लगभग 450 लोगों के कान,गले और नाक कि जाँच की। ट्रस्ट के अध्यक्ष अमीर चावला ने बताया की शिविर में आने वाले लोगों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गयी। उन्होंने बताया कि 50 से अधिक लोगों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया जिनका ऑपरेशन जयपुर में ट्रस्ट द्वारा मुफ्त करवाया जायेगा। चावला ने कैंप में आये रोगियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना इश्वर से करते हुए कहा कि ट्रस्ट द्वारा समय - समय पर अस्पताल में जरुरतमंदों के लिए विभिन्न कैंप लगये जाते हैं। इन शिविरों में आब तक हजारों लोग लाभ उठा चुके हैं। इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य सतीश फुटेला, संजीव जैन एडवोकेट,सोहन लाल चावला,सुधीर मेहता, कृष्णा फोगाट,सुखमंदर सिहाग, जिला पार्षद चन्द्र प्रकाश,वेद ओड,मुनीश अग्रवाल, मानक जैन,दलीप जैन,अवतार मल्हान,वी वी ऐलावादी और महावीर शर्मा सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्तिथ थे ।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP