Tuesday, March 8, 2011

सैन समाज की नई जिला स्तरीय कार्यकारिणी गठित

सिरसा,(थ्री स्टार): सैन समाज के जिला शहरी प्रधान विजय सैन द्वारा सैन समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में सैन समाज की नई जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसके अन्तर्गत मुखराम टोकसिया को सैन समाज का चेयरमैन तथा स. सरदार सतपाल सिंह मौजूखेड़ा को वाईस चेयरमैन, जगत नारायण कुतिनिया को उपप्रधान, दलीप सिंह राणा को सचिव, रोहताश डबवाली को कोषाध्यक्ष तथा एडवोकेट नरेन्द्र सैन को कानूनी सलाहकार मनोनीत किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी के अन्तर्गत बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए डॉ० रामकिशन पंवार, कैप्टन महावीर सिंह, टेकचन्द चौहान, भागीरथ टाक, जगदीश शेरपुरा, रमेश डबवाली, महावीर, संजय कालांवाली, महेन्द्र सैन, सुरेन्द्र सैन, प्रहलाद राय, जे.पी. रजलीवाल तथा कृष्ण खासपुरिया को शमिल किया गया। इस अवसर पर जिला शहरी प्रधान विजय सैन ने कहा कि कार्यकारिणी सैन समाज के हितों की सुरक्षा के लिए हर समय तैयार है। उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उन्हें सैन समाज के हितार्थ हर समय प्रयासरत रहने का भी आह्वान किया।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP