Tuesday, March 8, 2011

अशोक तंवर की नियुक्ति सार्थक कदम : सुरेद्र दलाल

सिरसा,(थ्री स्टार): सिरसा के सांसद डॉ. अशोक तंवर का अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव बनने पर पंचायती राज विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं हैंडलूम बोर्ड कपड़ा मंत्रालय के डायरेक्टर सुरेंद्र दलाल ने पार्टी हाईकमान के इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि श्री तंवर की नियुक्ति से पार्टी को और मजबूती मिलेगी क्योंकि सांसद तंवर इससे पहले भी अखिल भारतीय युवा कांग्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर रहते हुए कुशलतापूर्वक पार्टी को मजबूती प्रदान कर चुके हैं। ऐसे में उनको अनुभव एवं पार्टी के प्रति समर्पण भाव को को देखते हुए पार्टी हाइकमान द्वारा लिया गया निर्णय सराहनीय है और युवा वर्ग में इससे हर्ष की लहर दौड़ गई है।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP