हरियाणा बिजली कर्मचारी ज्वांइट एक्शन कमेटी सिरसा ने हरियाणा सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में किया रोष प्रदर्शन
सिरसा,(थ्री स्टार): हरियाणा बिजली कर्मचारी ज्वंाइट एक्शन कमेटी सिरसा ने केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर हरियाणा सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में सुबह 8 बजकर 30 मिनट से लेकर 11 बजे तक रोष प्रदर्शन किया तथा जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिसकी अध्यक्षता युनिट प्रधान प्रेम चन्द शर्मा व राज मन्दिर शर्मा ने संयुक्त रूप से की । रोष प्रदर्शन स्थानीय 33 के० वी० बिजलीघर के प्रांगण में किया गया । सभा को सम्बोधित करते हुए श्री के० के० मोंगा व श्री अमरनाथ यादव ने संयुक्त ब्यान में कहा कि आज प्रदेश भर में युनिट स्तर पर प्रदर्शन किये जा रहे है। 23 सितम्बर 2010 को हरियाणा बिजली कर्मचारी ज्वंाइट एक्शन कमेटी की हरियाणा सरकार से बातचीत हुई थी । जिस पर 11 सुत्री मांग पत्र पर समझोता हुआ था। इस मांग पत्र में मुख्य मांगे ठेकेदारी प्रथा व निजीकरण पर रोक लगाना, कच्चे कर्मचारियो को पक्का करना, बिजली कानून 2003 को निरस्त करना, बिजली कर्मचारियों का विशेष वेतनमान देना, वर्क लोक के अनुसार नए पदो का स्रजित करना, मुख्यालय व फ ील्ड में कार्यरत कलैरिकल स्टाफ की एक सीनियरटी बनाना, एक्स ग्रेसिया निती को लागू करना आदि मुख्य मांगो पर हरियाणा सरकार ने सहमति जताई थी । लेकिन सरकार ने आज तक एक भी मांग को लागू नही किया । इसलिए प्रदेश भर के बिजली कर्मचारियों में राज्य सरकार के प्रति भारी रोष है । इसके बाद अप्रैल माह में प्रदेश के सभी शहरो में मशाल जलुस निकले जाएंगें तथा 15 मई को प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन रोहतक में किया जायेगा। आगामी अन्दोलन जो 15 मई को होने वाली बिजली कर्मचारियों की रैली में ज्वंाइट एक्शन कमेटी द्वारा अनिश्चित कालीन हडताल जैसा फ ैसला लेने पर मजबूर न होना पडे तथा उपरोक्त आन्दोलन की अनदेखी सरकार के लिए महंगा साबित हो सकती है । जिसकी जिम्मेवारी सरकार व बिजली प्रशासन की होगी। उन्होने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते हरियाणा सरकार कर्मचारियों की मांगों को लागू करे अन्यथा सरकार को गंम्भीर परिणाम भुगतने पडेंगे। अन्त में प्रदर्शन को कर्मचारी नेता दलीप कुमार युनिट प्रधान, मदन लाल, किशोर लाल, राम सरण मोजदीन, सुरेश कुमार,सुरेन्द्र शर्मा भगवान दास, दौलत राम, देवी लाल बिरडा, रतन सिंह, सब्बल सिंह, दुर्गा सिंह, सुन्दर सिंह, महेश कुमार, मुंशी राम, देवी प्रसााद शर्मा, राजेन्द भण्डारी, अमर सिंह, आदि ने सम्बोधित किया।
0 comments:
Post a Comment