इनसो छात्र संगठन द्वारा छात्र सत्याग्रह आंदोलन के तहत 60 छात्रों के साईकिलों का जत्था दिल्ली रवाना
सिरसा,(थ्री स्टार): आज इनेलो कार्यालय से इनसो छात्र संगठन द्वारा छात्र सत्याग्रह आंदोलन के तहत 60 छात्रों के साईकिलों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे को इनेलो जिलाध्यक्ष पदम जैन ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इस मौके पर छात्रोंं को संबोधित करते हुए इनेलो जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार महात्मा गांधी व ताऊ देवीलाल ने अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए सत्याग्रह आंदोलन किया था उसी तर्ज पर इनसो के छात्रों ने काले अंग्रेजों को सत्ता से भगाने के लिए जो सत्याग्रह आंदोलन आरंभ किया है वह उनका सराहनीय कदम है। वर्तमान कांग्रेस सरकार छात्रों के हितों पर कुठाराघात कर रही है और कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में बेरोजगारों की संज्ञा बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि नौकरियां ना मिलने के कारण प्रदेश का युवा वर्ग भटक रहा है। इस अवसर पर इनसो के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, शिक्षा के व्यापारीकरण, बढ़ी हुई फीस, महाविद्यालयों में प्राध्यापकों की कमी व कांग्रेस सरकार की छात्र विरोधी नीतियों को लेकर इनसो ने इस आंदोलन की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि 60 छात्रों का यह जत्था साईकिलों द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों से गुजरेगा और सरकार की पोल खोलेगा। छात्र नेता ने कहा कि 2 अप्रैल को रोहतक में डबवाली के विधायक डॉ. अजय सिंह चौटाला छात्रों की एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। इनसो नेता ने कहा कि 4 अप्रैल को प्रदेशभर के हजारों छात्र दिल्ली में एकत्रित होकर हरियाणा की कांग्रेस सरकार द्वारा छात्रों के साथ किए जा रहे अन्याय के विरुध राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपेंगे। आज के इस कार्यक्रम में इनेलो जिलाध्यक्ष पदम जैन, अमीर चावला, नगर परिषद के चेयरमैन सुरेश कुक्कू, लीलाधर सैनी, युवा जिलाध्यक्ष धर्मवीर नैन, कृष्णा फोगाट, महावीर बागड़ी, मनोहर मेहता, बंसी सचदेवा, राजेंद्र गनेरीवाला, रमेश मेहता आढ़ती, लक्की चौधरी, जसवंत बराड़, मंदर सिंह सिहाग, डा. राज कुमार डुमरा, के.एल.लूथरा, राकेश चाहर, विनोद दड़बी, रणधीर जोधकां, सुखविंद्र सोनी, डिम्पल धुडिय़ा, विकास खिचड़, राकेश सिहाग, मुकेश रोहिल्ला, राम सिंह सैनी, देसराज कम्बोज, वेद प्रकाश वधवा, नरेश शर्मा, सुरेंद्र ढाका, नरेश भोपर, अरविंद्र इंदौरा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment