Wednesday, February 2, 2011

भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए रूद्राभिषेक सोलहवें दिन जारी

सिरसा,(थ्री स्टार): नव वर्ष तथा माघ के पावन महीने में भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए स्थानीय भादरा बाजार स्थित खजानचियों वाले मन्दिर में चल रहे 31 दिवसीय महामृत्युन्जय स्तोत्र पाठ तथा रूद्राभिषेक के आज सोलहवें दिन मुख्य यजमान के रूप में प्रमुख समाजसेवी मनोहर लाल नरूला ने अपनी धर्मपत्नी एवं इनेलो की शहरी प्रधान संतोष नरूला व अपने पति बेेटे केशव नरूला साथ सभी प्रतिष्ठित देवताओं का पूजन किया और भगवान शंकर का नमक-चमक द्वारा रूद्राभिषेक किया। यह जानकारी देते हुए शिव शक्ति यज्ञ समिति के संस्थापक पं० विजय शर्मा तथा ज्योतिषाचार्य व शिव शक्ति यज्ञ समिति के शहरी प्रधान पं० परीक्षित शर्मा ने बताया कि आज मोनी अमावस के दिन भगावन शंकर का पूजन और अभिषेक करने से पित्तरों को शक्ति प्राप्त होती है। इसके अतिरिक्त इस दिन मौन व्रत धारण करने से वाक् दोष भी दूर होते हैं। उन्होंने बताया कि आज के दिन पित्तर गायत्री का हवन यज्ञ करने से कुल के सभी पित्तरों को शक्ति व शांति मिलती है। आज के दिन पुष्कर जी, गंगा जी, गडगंगा जी, कांशी, कुरूक्षेत्र आदि में स्नान व पिण्ड दान करने से व भोजन कराने से वह कुल के पित्तरों को अर्पित होता है व पित्तर प्रसन्न होते हैं। पित्तरों के प्रसन्न होने से घर में शांति बनी रहती है तथा कोई भी बाहरी बाधा नहीं आती। उन्होंने बताया कि महामृत्युन्जय स्तोत्र और रूद्राभिषेक की पूर्ण आहुति आगामी 17 फरवरी को दी जाएगी। पं० विजय शर्मा ने कहा कि इस यज्ञ में शहर का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है तथा इस सम्बन्ध में समिति में किसी भी प्रकार का भेद-भाव नहीं रखा जाता है। इस मौके पर प्रकाश महेश्वरी, अरूण खजांची, सज्जन सोनी, रविन्द्र भाम्भू निरबाण वाले, अनूप भांभु, संदीप भांभु, संदीप बैनीवाल कैरांवाली, संजीव बिश्नोई, कमल जैन, हितेष चौधरी, सतपाल जोशी, अमित गगनेजा, विशाल वर्मा, पवन कुमार शास्त्री जमाल वाले सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP