Monday, January 24, 2011

इलैक्ट्रोनिक न्यूज मीडिया एसोसिएशन के राजेन्द्र संधू बने प्रधान

सिरसा,(थ्री स्टार): इलैक्ट्रोनिक न्यूज मीडिया एसोसिएशन सिरसा की एक बैठक आज एसोसिएशन के प्रधान गुरजीत मान के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी 2011-2012 का गठन किया गया। बैठक में राजेन्द्र संधू को सवसम्मति से एसोसिएशन का प्रधान, नकुल जसूजा को महासचिव व पंकज धींगड़ा को एसोसिएशन का जन सम्पर्क अधिकारी चुना गया। बैठक में सभी सदस्यों ने बाकी कार्यकरिणी के गठन का अधिकार प्रधान व महासचिव को सौंपा गया। इस अवसर पर एसोसिएशन संरक्षक डा. गुलाब सिंह, गुरजीत मान, अमर सिंह ज्याणी, बलजीत सिंह, जगदीश शर्मा, राजू गगनेजा, अमित सोनी, सतनाम सिंह, प्रवीण दुआ, महेन्द्र घणघस, अमरेन्द्र सिंह, आनन्द सेठी, भारतेन्द्र मोहन गगनेजा, भगवान चन्द, विजय जसूजा, रविन्द्र शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP