Tuesday, January 18, 2011

सरकार के तुगलकी फैसलों से जनता बेहाल: सचदेवा

सिरसा,(थ्री स्टार): इनेलो नेता सुरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि केंद्र सरकार ने पैट्रोल के दाम बढ़ाकर मंहगाई की मार झेल रही जनता को बता दिया है कि कांग्रेस पूंजीपतियों की सरकार है। सरकार का गरीब हितैषी चेहरा बेनकाब हो गया है। उन्होंने कहा है कि जनता मंहगाई की मार झेल रही है इस पर सरकार काबू पाने में पूरी तरह नाकामयाब रही है। ऊपर से पैट्रोल के दाम बढ़ाकर गरीब जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। उन्होंने कहा है कि गरीब आदमी तो पहले ही प्याज के आंसू रो रहा था अब पैट्रोल के दाम ने आमजन की कमर तोड़कर रख दी है। यहां जारी विज्ञप्ति में सचदेवा ने कहा कि सरकार को आम जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। सरकार पूंजीपतियों के हाथों की गठपुतली बनी हुई है। उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए पैट्रोल के दामों में लगातार बढ़ौतरी की जा रही है। सरकार के तुगलकी फैसलों से गरीब जनता बेहाल है। उन्होंने कहा कि पैट्रोल के दाम में बढ़ौतरी से वाहनों का किराया बढ़ेगा, खाद्य वस्तुओं पर ट्रास्पोर्ट चार्ज बढ़ेगा जिससे सभी वस्तुओं के दाम और बढ़ेंगे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि पैट्रोल के बढ़ाए गए दामों को तुंरत प्रभाव से वापिस ले और जनता को महंगाई की मार से बचाने के उपाय करे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP