कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार का ग्राफ बढ़ा: अभय चौटाला
सिरसा,(थ्री स्टार): केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से पनपी महंगाई, भ्रष्टाचार व अपराध के चलते आज हर आम आदमी प्रभावित है। इनेलो शीघ्र ही इन मुद्दों को लेकर जिला स्तरीय प्रदर्शन करेगी और राज्यपाल व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। यह बात ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने डबवाली रोड स्थित अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हो गई हैं कि सरकारी महकमों में सुविधा शुल्क बगैर किसी का कोई काम नहीं होता। विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स व 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले से पूरे देश के समक्ष केंद्र की यूपीए सरकार का पर्दाफाश हुआ है, मगर इससे अधिक गंभीर बात ओर क्या हो सकती है कि इन मामलों में अभी तक जांच के नाम पर केवल लीपापोती ही की जा रही है। महंगाई के मुद्दे पर इनेलो नेता ने कहा कि पिछले एक वर्ष के दौरान पेट्रो पदार्थों के दामों में की गई कई बार बढ़ौतरी के अनुपात में किसानों की गेहूं की फसल महज 20 पैसे प्रति किलो की दर से ही बढ़ी है। उन्होंने कहा कि किसानों की उपज के मूल्य में जरा भी वृद्धि होती है तो महंगाई का रोना रोया जाता है और जब फैक्ट्रियों में तैयार माल के भाव बढ़ते हैं तो केंद्रीय कृषि मंत्रालय इस बात की दुहाई देता है कि उनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ चलने की मजबूरी है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार का यह दोहरा मापदंड उनकी कार्यशैली को दर्शाता है। प्रदेश में बढ़ते अपराध पर चिंता जताते हुए इनेलो नेता ने कहा कि आज कोई भी व्यक्ति कहीं भी सुरक्षित नहीं है और कानून व्यवस्था का पूरी तरह से जनाजा निकला हुआ है। प्रतिदिन महिलाओं व व्यापारियों के साथ-साथ सामाजिक अपराध का बढ़ता दायरा सरकार के निकम्मेपन को जाहिर करता है। इस मौके पर नगरपरिषद सिरसा के चेयरमैन सुरेश कुक्कू, इनेलो कार्यालय प्रभारी डॉ. हरिसिंह भारी, प्रवक्ता महावीर शर्मा, गंगाराम बजाज, रमेश खंडेलवाल, राकेश सोनी, ओमप्रकाश शर्मा, राज ग्रोवर, मुकेश रोहिल्ला, विजय बेगू सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment