पावर अभियंताओं ने किया प्रदर्शन
सिरसा,(थ्री स्टार): हरियाणा पावर इंजीनियर एसोसिएशान के पदाधिकारियों व सदस्यों की एक गेट मीटिंग एचवीपीएन के टीएस डिविजन के कार्यकारी अभियंता रुपेश खेड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें अधीक्षक अभियंता व कार्यकारी अभियंता को झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया। रुपेश खेड़ा ने बताया कि स्टेट विजिलेंस द्वारा एचवीपीएन करनाल के टीएस सर्कल के अधीक्षक अभियंता अवधेश कुमार गुप्ता व अम्बाला सिटी के कार्यकारी अभियंता राजेश गोयल को गलत तरीके से झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन इस केस का खंडन करते हुए सरकार से इस मामले की जांच निर्दलीय जांच एजेंसी से करवाने की मांग करता है। इसके साथ ही उन्होंने वेतन विसंगतियों को दूर करने, छठे वेतन की सिफारिशों के अनुसार संशोधित वेतनमान देने की मांग की। उन्होंने बताया कि यदि इस मामले में जल्द ही कोई निर्णय नहीं लिया गया तो 2 फरवचरी को एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी व सदस्य काले बिल्ले व बैच लगाकर रोष प्रकट करेंगे।
0 comments:
Post a Comment