Monday, January 24, 2011

जन्मदिवस के उपलक्ष्य भंडारे की सभी तैयारियां पूर्ण

सिरसा,(थ्री स्टार): डेरा सच्चा सौदा में परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले भंडारे की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। भंडारे में देश- विदेश से आने वाली साध संगत के रहने, ठहरने, वाहनों की पार्किंग, यातायात निंयत्रण के लिए बेहतरीन इंतजाम किए गए है। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता डा. पवन इन्सां ने बताया कि भंडारे के लिए 1 लाख से अधिक सेवादारों की डयूटियां लगाई गई है। इसके साथ ही डेरा में मुख्य सत्संग पंडाल के अलावा 15 ग्रांउड बनाए गए है, जहां साध संगत बैठकर पूज्य गुरू जी के वचनों को श्रवण कर सकती है तथा उनके दर्शन कर सकती है। सत्संग के लिए 150 बड़ी स्क्रीने तथा 700 रंगीन टीवी सैटस के माध्यम से सत्संग का लाईव प्रसारण किया जाएगा। इसके साथ ही इंटरनेट तथा सिटी केबल के माध्यम से सत्संग का लाईव प्रसारण किया जाएगा। डा. इन्सां ने बताया कि वाहनों के लिए 10 विशाल टै्रफिक ग्रांउड बनाए गए है जिनमें राज्यों वाईज वाहन खड़े करने की व्यवस्था की गई है। डेरा प्रवक्ता ने बताया कि सत्संग में वाहनों की व्यवस्था बनाए रखने के लिए सड़कों पर सेवादारों की डयूटियां लगाई गई है। इसके अलावा दमकल गाड़ी, के्रन, मोबाइल अस्पताल फरिश्ता, एंबुलैंस गाडिय़ां तैनात की गई है। डेरा प्रवक्ता ने बताया कि 25 प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्थापित किए गए है। इसके अलावा बिजली समिति, लंगर समिति, पानी समिति, सांउड समिति, यातायात समिति के माध्यम से सेवादारों की डयूटियां लगाई गई है। उन्होने बताया कि सिरसा शहर से लेकर शाह सतनाम जी धाम तक भव्य सजावट की गई है। बड़े बड़े स्वागती द्वार, रंग बिंरगी झंडिया, विद्युत चलित लडियां, रंग बिरंगे झंडे लगाए गए है,जो मनमोहक नजारा प्रस्ततु करते है। डेरा प्रवक्ता ने बताया कि भंडारे के पावन अवसर पर पूज्य संत गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी इन्सां 25 जनवरी तथा 26 जनवरी को सत्संग कार्यक्रम को सबोंधित करेंगे तथा नए जीवों को गुरूमंत्र, रामनाम की अनमोल दात प्रदान करेंगे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP