Wednesday, January 12, 2011

विभिन्न मामलों में 6 काबू

सिरसा,(थ्री स्टार): जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से आधा दर्जन लोगों को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया। विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सदर पुलिस ने पाला राम निवासी बाजेकां को सट्टाखाईवाली करते हुए 830 रूपए की नगदी सहित काबू किया, जबकि डबवाली शहर पुलिस ने वार्ड सात के निवासी रवि नामक युवक को 5,515 रूपए की सट्टा राशि धर दबोचा। उक्त सभी सट्टेबाजों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत संबधित थानों में मामले दर्ज किए गए है। उन्होने बताया कि ऐलनाबाद पुलिस ने जनाना गांव के निवासी रामू को 10 बोतल ठेका शराब सहित व रानिया पुलिस ने गांव नाईवाला निवासी मलकीत सिंह को 12 बोतल सहित ,जबकि ऐलनाबाद पुलिस ने गांव मेहनाखेड़ा निवासी सुभाष पुत्र मांगे राम के कब्जे से 19 बोतल ठेका शराब बरामद कर गिरफ्तार किया। इसी प्रकार एक अन्य मामले में ऐलनाबाद पुलिस ने गांव मेहनाखेड़ा निवासी अशोक पुत्र सूरजा राम को 11 बोतल ठेका शराब सहित धर दबोचा। पकडै़ गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए है।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP