रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्रित
सिरसा,(थ्री स्टार): राष्ट्रपिता महात्मा की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में प्रमुख समाजसेवी संस्था सर्वधर्म एकता सोसायटी द्वारा गत दिवस स्थानीय शिव शक्ति ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांगे्रस के संगठन सचिव नवीन केडिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अपने सम्बोधन में नवीन केडिया ने सर्वधर्म एकता सोसायटी द्वारा समय-समय पर समाजहित में करवाए जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सोसायटी को हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है तथा रक्तदान करने से मानव शरीर में रक्त की कमी नहीं आती अपितु नये रक्त का संचार होता है जो कि स्वास्थ्य के लिए हितकारी है। रक्तदान करने से किसी भी संकटग्रस्त जिन्दगी को बचाया जा सकता है जो कि मानवीयता का एक अनूठा उदाहरण है। शिविर का शुभारम्भ नवीन केडिया ने स्वयं रक्तदान करके किया। शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि एवं शिव शक्ति ब्लड बैंक के संस्थापक डॉ० वेद बैनीवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा फिलहाल शिव शक्ति ब्लड बैंक के बाहर शिविर लगाए जाने पर रोक लगी हुई है। इस सम्बन्ध में उन्होंने नगर की सभी समाजसेवी संस्थाओं तथा नगरवासियों से अधिक-से-अधिक संख्या में यहां पहुचंकर रक्तदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हाल-फिलहाल समय की आवश्यकता को देखते हुए रक्तदाता द्वारा दी गई एक थैली दस थैलियों के बराबर है। सोसायटी के प्रधान अविनाश फुटेला ने भी अपने वक्तव्य में सभी को रक्तदान हेतु प्रेरणा दी। इस अवसर पर राजेन्द्र चावला, अश्वनी शर्मा, आशु शर्मा, सुनील जांगड़ा, मनोज, कृष्ण कटारिया, प्रेम कटारिया, सोहन शर्मा, सुनीता सैनी, शशि सिंगाठिया, तीरंदाजी जिला एसोसिएशन के सह-सचिव मदन लाल सिंगाठिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि एवं शिव शक्ति ब्लड बैंक के संस्थापक डॉ० वेद बैनीवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा फिलहाल शिव शक्ति ब्लड बैंक के बाहर शिविर लगाए जाने पर रोक लगी हुई है। इस सम्बन्ध में उन्होंने नगर की सभी समाजसेवी संस्थाओं तथा नगरवासियों से अधिक-से-अधिक संख्या में यहां पहुचंकर रक्तदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हाल-फिलहाल समय की आवश्यकता को देखते हुए रक्तदाता द्वारा दी गई एक थैली दस थैलियों के बराबर है। सोसायटी के प्रधान अविनाश फुटेला ने भी अपने वक्तव्य में सभी को रक्तदान हेतु प्रेरणा दी। इस अवसर पर राजेन्द्र चावला, अश्वनी शर्मा, आशु शर्मा, सुनील जांगड़ा, मनोज, कृष्ण कटारिया, प्रेम कटारिया, सोहन शर्मा, सुनीता सैनी, शशि सिंगाठिया, तीरंदाजी जिला एसोसिएशन के सह-सचिव मदन लाल सिंगाठिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment