Tuesday, February 21, 2012

युवाओं को गुणवत्ता की उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने हेतु महाविद्यालयों को उत्कृष्ट केंद्रों के रूप में किया जा है विकसित: गोपाल कांडा

सिरसा,(थ्री स्टार): प्रदेश में युवाओं को गुणवत्ता की उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सरकारी अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों को उत्कृष्ट केंद्रों के रूप में विकसित किया जा हा है। इस योजना के प्रथम चरण में राज्य के 25 राजकीय और 45 सरकारी अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों को उत्कृष्ट केंद्र के रूप में विकसित करने का कार्य किया गया है। यह बात हरियाणा के स्थानीय निकाय, गृह, उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने आज स्थानीय राजकीय नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में अध्यापकों छात्रों को सम्बोधित करते हुए कही। इस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में गृह राज्यमंत्री ने खेल, शिक्षा संास्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभाशाली कुल 262 विद्यार्थियों को रोल ऑफ ऑनर मैरिट सर्टीफिकेट प्रदान किए जिनमें 126 खेल के क्षेत्र में, एकेडमी के क्षेत्र में 105 विद्यार्थियों को तथा सांस्कृतिक के क्षेत्र में 31 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने समारोह में कॉलेज प्रशासन को महाविद्यालय के मुख्यद्वार के निर्माण खेल के मैदान के लिए 11 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष युवाओं का देश है और युवा शक्ति का साकारात्मक प्रयोग करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा युवा कल्याण की अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं। हरियाणा में वर्ष 2012 को युवा वर्ष के रूप में भी मनाने का राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है। वर्षभर तक युवा कल्याण से जुड़ी अनेक गतिविधियां कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। युवाओं का देश प्रदेश की दशा दिशा सुधारने में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े और देश प्रदेश की तरक्की में शत-प्रतिशत शक्ति लगाएं। प्रदेश सरकार युवाओं के साथ है। निश्चित रूप से युवा आगे बढ़ेेंगे और प्रदेश भी तरक्की करेगा। श्री कांडा ने कहा कि हरियाणा शिक्षा हब के रूप में उभरा है। प्रदेश में अनेक विश्वस्तर की शिक्षण संस्थाएं स्थापित की गई है जिनमें मुख्य रूप से कुंडली (सोनीपत) में राजीव गांधी एजुकेशन सिटी की स्थापना की जा रही है। गांव जाटपाली जिला महेंद्रगढ़ में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। इसी प्रकार से खानपुर कलां सोनीपत में भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। इसी प्रकार से हरियाणा निजी विश्वविद्यालय अधिनियम 2006 बनाया गया है जिसके तहत बहुत सी निजी क्षेत्र के विश्वविद्यालयों की स्थापना प्रदेश में हुई है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से लड़कियों के लिए राज्य सरकार द्वारा मुुफ्त शिक्षा का प्रावधान किया गया है। इसके साथ-साथ लड़कियों में तकनीकी शिक्षा के प्रति रूझान बनाने के लिए लड़कियों को तकनीकी शिक्षा संस्थानों में 25 प्रतिशत हॉरिजेंटल आरक्षण भी दिया गया है। राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों में छात्रों की फीस माफ की गई है। इस प्रकार से शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है जिससे प्रदेश शिक्षा के हब के रूप में उभरा है। इससे पूर्व कॉलेज की प्राचार्या डा. सुमन गुलाब ने कॉलेज की वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला और ईनाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ कॉलेज परिवार को बधाई दी। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान श्री भागीरथ गुप्ता ने विचार रखे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, कॉलेज के रजिस्ट्रार प्रेम कम्बोज, इंद्रजीत, उपप्राचार्य वीपी गुप्ता, सूरत सैनी, राजेंद्र मकानी अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP