पिछड़ा वर्ग-ए की बैठक आयोजित
सिरसा,(थ्री स्टार): गत दिवस स्थानीय रानियां रोड स्थित कम्बोज धर्मशाला में रानियां हल्का के विधायक किशन कम्बोज की अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग-ए की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें यादव कल्याण परिषद द्वारा दायर याचिका पर माननीय उच्च न्यायालय पंजाब एवं हरियाणा द्वारा पिछड़ा वर्ग श्रेणी-ए एवं बी को मिलाए जाने के फैसले पर भारी रोष प्रकट किया गया। इस अवसर पर रोहतक से आए हरियाणा प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति रजि. ब्लाक-ए के प्रदेशाध्यक्ष शान्ता कुमार आर्य ने बताया कि यह फैसला एक षड्यंत्र के तहत ब्लाक-ए वर्ग के अधिकारों का हनन करना है जिससे पिछड़ा वर्ग ब्लाक-ए को भारी नुक्सान उठाना पड़ेगा तथा इस फैसले से सम्बन्धित सभी जातियों के लोगों में भारी रोष है। उन्होंने सरकार को चेताया कि यदि यह फैसला लागू किया गया तो सरकार को भारी जनआन्दोलन का सामना करना पड़ेगा। उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए लाल बहादुर खोवाल एडवोकेट (हिसार) ने बताया कि उपरोक्त फैसले को कतई सहन नहीं किया जाएगा तथा वे समिति के माध्यम से इस फैसले के विरूद्ध माननीय उच्च न्यायालय में अपील कर रहे है।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग नेता सर्वमित्र कम्बोज, ऑल इण्डिया कम्बोज महासभा के अध्यक्ष नानक चन्द कम्बोज, करनैल सिंह, कर्नल ओम प्रकाश तथा हरदयाल बेरी ने अपने विचार रखे एवं तन-मन-धन से सहयोग करने की बात कही। विधायक किशन कम्बोज ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग-ए के साथ यह अन्याय सहन नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने माननीय उच्च न्यायालय में दायर याचिका के संदर्भ में सरकार द्वारा सही पैरवी न करने की जोरदार भत्र्सना की । इस अवसर पर हरियाणा कम्बोज सभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह कम्बोज, रामप्रताप, श्रीराम निराणियां, केवल सिंह कम्बोज एडवोकेट, भाल चन्द निराणियां, रामस्वरूप सिंहमार, भाल चन्द एडवोकेट, जीत सिंह जलंधरा, रामचन्द्र एवं चिमन लाल एडवोकेट आदि सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग नेता सर्वमित्र कम्बोज, ऑल इण्डिया कम्बोज महासभा के अध्यक्ष नानक चन्द कम्बोज, करनैल सिंह, कर्नल ओम प्रकाश तथा हरदयाल बेरी ने अपने विचार रखे एवं तन-मन-धन से सहयोग करने की बात कही। विधायक किशन कम्बोज ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग-ए के साथ यह अन्याय सहन नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने माननीय उच्च न्यायालय में दायर याचिका के संदर्भ में सरकार द्वारा सही पैरवी न करने की जोरदार भत्र्सना की । इस अवसर पर हरियाणा कम्बोज सभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह कम्बोज, रामप्रताप, श्रीराम निराणियां, केवल सिंह कम्बोज एडवोकेट, भाल चन्द निराणियां, रामस्वरूप सिंहमार, भाल चन्द एडवोकेट, जीत सिंह जलंधरा, रामचन्द्र एवं चिमन लाल एडवोकेट आदि सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0 comments:
Post a Comment