22 जरूरतंमद परिवारों को बांटा राशन, गाया गुरूयश
सिरसा,(थ्री स्टार): डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूज्य बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज के पवित्र जन्म माह नवंबर के आगमन पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स सोसायटी विं
ग के सेवादारों ने पूज्य हजूर पिता संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए हर माह की तरह इस माह भी 22 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा। वहीं इस मौके पर साध संगत द्वारा पवित्र जन्म माह की खुशियों में नामचर्चा भी आयोजित की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए ब्लाक भंगीदास कस्तुर इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू जी के वचनानुसार सरसा ब्लाक की साध संगत द्वारा 22 जरूरतमंद परिवारों को राशन जिसमें, आटा, चावल, दाल, चाय आदि घर का जरूरी सामान दिया गया। वहीं आज की नामचर्चा की शुरूआत कविराज भाईंयों द्वारा अरदास बोलकर की गई। कविराज भाईंयों द्वारा सुंदर-सुंदर शब्द लगाकर अपने सतगुरू के जन्ममाह की सारी साध संगत को बधाई दी। नामचर्चा की समाप्ति पर सभी को पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़ कर सुनाए गए तथा कुछ देर सिमरन (ध्यान) भी करवाया गया। अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर सात प्रेमी सतीश कुमार इन्सां, पंद्रह मैंबर सुरेंद्र कुमार इन्सां, ग्रीन एस फोर्स के मैंबर सागर इन्सां, प्रीतम इन्सां, प्रेम इन्सां, ओप्रकाश इन्सां, गुलजारी इन्सां, सुरेंद्र इन्सां, सुरेश कुमार इन्सां, अमरजीत किरण स्टूडियों, दर्शन इन्सां, आत्मप्रकाश कालड़ा, नरेश इन्सां, राकेश कुमार, जितेंद्र इन्सां, हरी सिंह इन्सां, कशमीरी लाल, सोनू इन्सां, ओमप्रकाश इन्सां, मदनलाल इन्सां, नरेश कुमार, सुभाष व सन्नी इन्सां, पंद्रह मेंबर मीनू इन्सां, सयोगी बहन प्रवीण इन्सां, सुदेश इन्सां, वीना इन्सां सहित अनेक साध संगत उपस्थित थी। ब्लाक भंगीदास कस्तुर इन्सां ने बताया कि सरसा ब्लाक की नामचर्चा 7 नवंबर को गांव खाजाखेड़ा में आयोजित होगी, जिसमें साध संगत ने बढ़-चढ़ कर भाग लेना है।
ग के सेवादारों ने पूज्य हजूर पिता संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए हर माह की तरह इस माह भी 22 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा। वहीं इस मौके पर साध संगत द्वारा पवित्र जन्म माह की खुशियों में नामचर्चा भी आयोजित की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए ब्लाक भंगीदास कस्तुर इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू जी के वचनानुसार सरसा ब्लाक की साध संगत द्वारा 22 जरूरतमंद परिवारों को राशन जिसमें, आटा, चावल, दाल, चाय आदि घर का जरूरी सामान दिया गया। वहीं आज की नामचर्चा की शुरूआत कविराज भाईंयों द्वारा अरदास बोलकर की गई। कविराज भाईंयों द्वारा सुंदर-सुंदर शब्द लगाकर अपने सतगुरू के जन्ममाह की सारी साध संगत को बधाई दी। नामचर्चा की समाप्ति पर सभी को पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़ कर सुनाए गए तथा कुछ देर सिमरन (ध्यान) भी करवाया गया। अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर सात प्रेमी सतीश कुमार इन्सां, पंद्रह मैंबर सुरेंद्र कुमार इन्सां, ग्रीन एस फोर्स के मैंबर सागर इन्सां, प्रीतम इन्सां, प्रेम इन्सां, ओप्रकाश इन्सां, गुलजारी इन्सां, सुरेंद्र इन्सां, सुरेश कुमार इन्सां, अमरजीत किरण स्टूडियों, दर्शन इन्सां, आत्मप्रकाश कालड़ा, नरेश इन्सां, राकेश कुमार, जितेंद्र इन्सां, हरी सिंह इन्सां, कशमीरी लाल, सोनू इन्सां, ओमप्रकाश इन्सां, मदनलाल इन्सां, नरेश कुमार, सुभाष व सन्नी इन्सां, पंद्रह मेंबर मीनू इन्सां, सयोगी बहन प्रवीण इन्सां, सुदेश इन्सां, वीना इन्सां सहित अनेक साध संगत उपस्थित थी। ब्लाक भंगीदास कस्तुर इन्सां ने बताया कि सरसा ब्लाक की नामचर्चा 7 नवंबर को गांव खाजाखेड़ा में आयोजित होगी, जिसमें साध संगत ने बढ़-चढ़ कर भाग लेना है।

0 comments:
Post a Comment