सांसद ने दी दीपावली की शुभ कामनाऐं
सिरसा,(थ्री स्टार): सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डा. अशोक तंवर ने शहर के विभिन्न बाजारों में जाकर शहरवासियों को दीपावली की शुभ कामनाऐं दी। डा. अशोक तंवर ने पैदल चलकर शहर के सदर बाजार, रोड़ी बाजार, हिसारिया बाजार, पालिका बाजार, थाना रोड़, गली गीता भवन वाली, मौंहत्ता मार्किट, भादरा बाजार, सुरतगढिय़ा बाजार, नई अनाज मण्डी, जनता भवन, शिव चौक आदि बाजारो में पैदल घूमेे और दुकानदारो को दीपावली की शुभ कामनाऐं दी। दुकानदारों को दीपावली की बधाई देते हुए सांसद डा. अशोक तंवर ने आशा व्यक्त की कि यह त्यौहार उनके जीवन में खुशियां लेकर आए और उनके जीवन में नए जोश का संचार करे। इस अवसर पर सांसद ने कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर जलपान किया और वहीं कई व्यापारिक संगठनों ने सांसद तंवर को शाल भेंटकर सम्मानित किया। डा. तंवर ने कहा कि आज प्रदेश का व्यापारी बेखोैफ होकर अपना व्यवसाय कर रहा है। सरकार ने शान्ति और कानून व्यवस्था को मजबूत किया है। उन्होंने दुकानदारो को आश्वाशन दिया कि उनकी समस्याओं का तत्परता से निपटान किया जाएगा। सांसद डा.अशोक तंवर शहर का दौरा करते हुए एक नये अंदाज में नजर आये। पैदल चलकर दुकान-दुकान पर जाकर सांसद तंवर ने व्यापारियो को दीपावली की शुभकामनाऐं दी। पूरा बाजार सांसद को अपने बीच पाकर बेहद प्रसन्न था। हर कोई उनसे व्यक्तिगत तौर पर मिलने को आतुर था। युवाओं में खाशा जोश था। युवाओं का एक बड़ा हूजुम उनके साथ चल रहा था। सांसद तंवर जिस भी दुकान पर जाते दुकान का मालिक उन्हें मिठाई खिलाकर स्वागत करता। साधारण नागरिक के वेश में नजर आये सांसद महोदय का अंदाज शहरवासियो को खूब भाया। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा, ब्लॉक कांग्रेस के शहरी प्रधान भूपेश मैहत्ता, हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष हीरा लाल शर्मा, कांग्रेसी नेता दलीप नेजिया,आनन्द बियानी, ब्लॉक प्रधान सुरजीत भावदीन, लादूराम पुनिया,नवीन केडिया, जोगी मेहत्ता, मा. रोशन लाल गोयल, जयप्रकाश भोलूसरिया, सोमप्रकाश सेठी, अंजनी कनोडिय़ा, संजय गोयल एडवोकेट, भारत भूषण छाबडा, सुरेन्द्र नांरग, औमप्रकाश बहल, तिलकराज चन्देल, तेजभान पनिहारी, रमेश मेहत्ता नगर पार्षद,निजी सचिव परमवीर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। वहीं 7, हुड्डा सैक्टर -20 में सांसद निवास पर संसदीय क्षेत्र के लोगों का बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी रहा।
0 comments:
Post a Comment